इन्दौर: शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सौंपे गये मतदान केन्द्रवार दायित्व (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
इन्दौर: शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सौंपे गये मतदान केन्द्रवार दायित्व (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्रवार दायित्व सौंपे है। उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करें। अपने-अपने क्षेत्रों का सतत भ्रमण करते रहे। घटना क्रम पर सजग निगरानी रखें। किसी भी तरह की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करें। श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त अधिकारी मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी के दौरान आवश्यक रूप से मौजूद रहें। इस संबंध में जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार श्री जगदीश कुमार वर्मा तथा थाना प्रभारी चंद्रावतीगंज श्री मोहन जाट को 26 मतदान केंद्र, तहसीलदार श्री राजेश सोनी और थाना प्रभारी बाणगंगा श्री राजेंद्र सोनी को 17 मतदान केंद्र, तहसीलदार श्री धीरेंद्र पाराशर तथा थाना प्रभारी सांवेर श्री संतोष दूधी को 18 मतदान केंद्र, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल और थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया को 24 मतदान केंद्र, तहसीलदार मल्हारगंज श्री दिनेश सोनारतिया और थाना प्रभारी हातोद श्री अनिल यादव को 17 मतदान केंद्र, नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव और थाना प्रभारी कनाडिया श्री आरडी कान्हवा को 26 मतदान केंद्र की जवाबदारी सौंपी गई है। इसी तरह तहसीलदार देपालपुर श्री बजरंग बहादुर सिंह और थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल को 40 मतदान केंद्र, नायब तहसीलदार श्री विनोद पाठक और थाना प्रभारी शिप्रा श्री आर.के. सिंह को 67 मतदान केंद्र, नायब तहसीलदार सुश्री शिफाली अग्रवाल और थाना प्रभारी खुडैल श्री रुपेश दुबे को 33 मतदान केंद्र और नायब तहसीलदार श्री जयेश प्रताप सिंह परमार और थाना प्रभारी कम्पेल श्री कृष्णा पद्माकर को 73 मतदान केंद्रों की जवाबदारी दी गई है। उक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर संपूर्ण कानून व्यवस्था की स्थिति से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे।

Created On :   2 Nov 2020 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story