पटाखों के भंडारण व विक्रय पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर - सरकार की गाईडलाईन का करना होगा पालन

Police will keep a close watch on the storage and sale of firecrackers - Guideline will have to be followed
पटाखों के भंडारण व विक्रय पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर - सरकार की गाईडलाईन का करना होगा पालन
पटाखों के भंडारण व विक्रय पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर - सरकार की गाईडलाईन का करना होगा पालन

डिजिटल डेस्क सीधी। दशहरा और दुर्गा पूजा के बाद पुलिस की नजर अब आगे आने वाले त्योहारों पर है। इसके अलावा अवैध तरीके से देशी एवं विदेशी पटाखा का स्टाक रखने वालों पर भी पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी तरह की चूक पुलिस अधिकारी नहीं चाहते है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। किसे क्या करना है, इसकी पूरी रूपरेखा सौंप दी गई है। 
दशहरा के बाद दीपावली के त्यौहार से पहले ही अवैध तरीके से देसी एवं विदेशी पटाखों का भंडारण शुरू हो जाता है। ऐसे में अवैध तरीके से पटाखों का स्टाक बड़ा हादसा होने का डर हमेशा बना रहता है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दुर्गा पूजा की थी, जो कि समाप्त हो गई है। पूजा के समाप्त होते ही पुलिस का अगला लक्ष्य अन्य त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। इसके साथ ही शहर के किसी कोने में अवैध तरीके से अवैध पटाखों का भंडारण न हो सके। क्योंकि लाइसेंस तो कुछ लोगों को ही मिलता है, लेकिन पटाखे का स्टाक करना पहले से शुरू कर दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो रात में पटाखों का जखीरा चोरी-छिपे उतारा जाता है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर आम जन मानस की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन कें अनुसार किसी भी प्रकार के विदेशी पटाखों का आयात नही किया गया। भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही विदेशी पटाखे पूर्णत: प्रतिबंधित किये गये हैं, यदि किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित किये गये पटाखो का भण्डारण व विक्रय किया जाता है तो वह विस्फोटक प्रदार्थ अधिनियम 2008 के तहत दण्डनीय अपराध होगा। अत: आम जन मानस को सूचित किया जाता है कि यदि आपके आसपास के क्षेत्रो में किसी व्यक्ति द्वारा विदेशी या अनाधिकृत पटाखों का भण्डारण-विक्रय किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना प्रभारी अथवा पुलिस कट्रोल रूम को दें। 
खुफिया को भी किया गया सक्रिय
पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया को भी सक्रिय किया जाएगा ताकि शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखे। इसके अलावा क्षेत्र के मुखबिरों की भी मदद ले कर माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।
 

Created On :   30 Oct 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story