पहाडीखेरा में पुलिस ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पहाडीखेरा पहाडीखेरा में पुलिस ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरा देश आजादी की ७५वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी क्रम में जिले की पहाडीखेरा चौकी में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत पहाडीखेरा में बृजपुर थाना पुलिस व पहाडीखेरा चौकी पुलिस के साथ-साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा की छात्रायें, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बुधवार दोपहर ०२ बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। जिसमें भारत माता के जयकारों के साथ रैली का शुभारंभ पहाडीखेरा पुलिस चौकी प्रांगण से मझगवां तिराहा, सब्जी मण्डी प्रांगण, पन्ना तिराहा, गंगा कालोनी के अथाई मोहल्ला से गुजरते हुए रैली का समापन वापिस चौकी प्रांगण में किया गया। आमजन में हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य देशप्रेम व आपसी सद्भाव के प्रति आम नागरिकों को जागृत करना है। उक्त रैली में गिरिजाशंकर वाजपेयी चौकी प्रभारी पहाडीखेरा, इंद्रमणि गर्ग, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय संजू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना, कामता प्रसाद शुक्ला प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा, दिनेश यादव सरपंच सिलधरा, रामनरेश साहू उपसरपंच पहाडीखेरा, कैलाश जडिया, वीरेन्द्र कुमार गौतम, सुनील कुमार शिवहरे, राजा भईया मिश्रा, विश्राम सिंह, कृष्णा सिंगरौल, प्रमोद पाण्डेय व विद्यालय की छात्रायें, पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। 

Created On :   11 Aug 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story