पुलिस दल ने जिले में चलाया मिशन ऑल आउट

Police team carried out mission all out in the district
पुलिस दल ने जिले में चलाया मिशन ऑल आउट
भंडारा पुलिस दल ने जिले में चलाया मिशन ऑल आउट

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने सभी उपविभागिय पुलिस अधिकारियों व पुलिस दल के साथ मिलकर शनिवार 24 सितंबर की रात 11 से 2 बजे तक संपूर्ण जिले में मिशन आल आउट चलाकर अलग-अलग कार्रवाईं की। इस दौरान 71 अपराधिरयों के घरों में तलाशी ली गई। 18 जगह पर नाकाबंदी लगाकर 502 वाहनों की जांच की गई। जिले के 80 एटीएम भी जांचे गए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाने तथा सेंधमारी जैसी घटनाओं को रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मतानी ने लगातार पंद्रहा दिनों में यह दूसरी पर मिशन आल आउट चलाया। उपविभागिय पुलिस अधिकारी, अलग अलग थानों के पुलिस निरिक्षकों के साथ मिलकर शनिवार रात्रि 11 बजे पुलिस ने जिले में मिशन आल आउट चलाया। 

इस अभियान के तहत 71 अपराधियों के घरों की तलाश ली गई। साथ ही जेल से रिहा 37 आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई। मिशन आल आउट अबियान के तहत 18 जगहों पर नाकाबंदी लगाई गई. इस दौरान 502 वाहनों की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वाले 46 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस दल ने 80 एटीएम सेंटर पर भेट देकर जांच की। 85 लोगों को समन्स तथा वारंट जारी किए गए। वहीं 10 फरार आरोपियों की तलाश की गई। मिशन आल आउट के तहत गैर कानूनी तरिके से चल रहे चार प्रकरणों में जांच शुरू की गई। यह सभी कार्रवाईयां जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने सभी उपविभागिय पुलिस अधिकारी तथा 17 थानों के पुलिस अधिकारियों व पुलिस दल के सहयोग से की। 

Created On :   26 Sept 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story