- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- पुलिस उपनिरीक्षक का वाहन ट्रक से...
पुलिस उपनिरीक्षक का वाहन ट्रक से टकराया - स्थल पर ही मौत
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना उपनिरीक्षक डेरापति सिंह उर्फ डी.पी.सिंह पिता युवराज सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी सोहास थाना कोटर जिला सतना आज 12 अक्टूबर को सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे मर्ग जांच से नागौद से पन्ना की ओर आ रहे थे तभी सुंदरा ग्राम के पूर्व मढ़हा मोड़ पर खड़े एक ट्रक से उनका बोलेरो वाहन असंतुलित हो कर टकरा गया। बोलेरो वाहन को स्वयं डी.पी.सिंह चला रहे थे। ट्रक से वाहन टकराने के चलते उनके माथे एवं चेहरे पर काफी गंभीर चोट आयी जिससे उन्होने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर
घटना की सूचना पाते ही सतना जिले के पुलिस अधिकारी सहित पन्ना जिला से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.के.सिंह परिहार, एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंशूरी, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, अजयगढ़ नगर निरीक्षक डी.के.सिंह, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर घनश्याम मिश्रा पुलिस बल के साथ नागौद पहुंचे जहां पर शव परीक्षण की कार्यवाही उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक द्वारा पीडि़त परिजनो को 1 लाख रूपये की तत्कालिक सहायता राशि सौपी गयी।
ग्रह ग्राम में सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुये बतलाया कि उपनिरीक्षक हनुमतपुर चौकी प्रभारी डी.पी.सिंह जिले के इमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियो में से एक थे और जहां पर भी उनको जिम्मेदारी सौपी जाती थी। वह बखूबी उसका निर्वाहन करते थे। सड़क हादसे में उनके निधन होने स पुलिस विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। डियूटी के दौरान सड़क हादसे में निधन हुआ है जिसको लेकर विभागीय कार्यवाही के उपरांत शासन से मिलने वाले सभी प्रकार की सुविधाये परिवार को जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायेगी तथा ग्रहग्राम में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दे कर अंतिम संस्कार किया जायेगा।
Created On :   12 Oct 2019 6:23 PM IST