- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की...
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू, शव करीब 20 दिन पुराना
डिजिटल डेस्क तेंदूखेड़ा । नगर पुलिस थाना क्षेत्र के आखरी ग्राम ताला के आगे रिमझर के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई इस बात की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मवेशियों को चराने के लिए गांव का अशोक यादव एवं उदयराज जंगल गए हुए थे। तभी उन्होंने महिला के शव को पड़ा देखा और तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी बीएल चौधरी व एसएफएल की टीम एवं पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि मृतका अज्ञात है। शव करीब 15 से 20 दिन पुराना लग है, जो पूरी तरह सड़ कर गल गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया और महिला की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए है। आसपास छानबीन करने पर मृतका के शव के पास एक टूटा मोबाइल, चमकीले गुरियों की माला, चप्पल पड़ी हुई मिली है। कुछ दूर चेहरे पर बांधने वाला स्टाल टॉबल मिली है। घटना स्थल जबेरा जनपद पंचायत के चौरई ग्राम पंचायत में आता हैं, लेकिन यह क्षेत्र तेंदूखेड़ा थाने में लगता हैं। साड़ी का फंदा लटका हुआ मिला है। उसका चेहरा पूरी तरह खराब हो गया है। प्रथम दृष्टया महिला द्वारा पेड़ से साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी करना लग रहा है। गांव वालो से जानकारी ली जा रही है। मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों में दी सूचना
एसडीओपी चौरसिया ने बताया कि एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। जंगल का आसपास भ्रमण किया वहीं चौरई गांव सहित आसपास आने वाले गांव में जाकर किसी महिला की गुमशुदगी होने की जानकारी ली और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि लोगों ने महिला को गांव का नहीं होना बताया गया है। सिंग्रामपुर चौकी, पाटन थाना, जबेरा थाना में भी सूचना देकर किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के संबंध में जानकारी ली गई है। मोबाइल से ही मृतका की शिनाख्ती होने की उम्मीद लग रही है।
सवाल आखिर घने जंगल में कैसे पहुंची महिला
पुलिस इस सवाल की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई कि इस घने जंगल में आखिरकार महिला कैसे पहुंची। जहां महिला का शव मिला है वह स्थान मुख्य मार्ग से करीब 10 किलोमीटर अंदर है। जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है और घना जंगल है। पुलिस भी करीब एक किलोमीटर तक पैदल पहुंची। अंदर जाने के लिए पत्थर रखकर वाहनों को ले जाया गया। एसडीओपी चौरसिया ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा की महिला कहा कि रहने वाली है और वह इस जंगल में कैसे पहुंची है। महिला ने खुदकुशी की है या फिर हत्या हुई है यह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने एवं मामले की विवेचना के बाद ही पता चल पाएंगा।
Created On :   24 Aug 2021 4:49 PM IST