- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- धोखे से बेची कार पुलिस ने की जब्त
धोखे से बेची कार पुलिस ने की जब्त
By - Bhaskar Hindi |14 March 2022 1:18 PM IST
अकोला धोखे से बेची कार पुलिस ने की जब्त
डिजिटल डेस्क, अकोला। खदान परिसर में रहने वाले एक युवक ने अपने मालिक की कार उसे बताए बिना पुणे में किसी को बेच दी। मालिक ने पिछले 4 मार्च को इस संदर्भ में खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के कारण आरोपी सनी सुरडकर को खदान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सम्बन्धित कार पुणे में किसी को बेचने की बात सामने आयी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करने पर यह बात पता चली जिससे पुलिस ने बेची हुई कार पुणे से जब्त कर ली है। शिकायत में दर्ज किया गया था कि उक्त आरोपी को कार पर चालक के रूप में नौकरी पर रखा गया था लेकिन उसने कार को मालिक से पूछे बिना किसी को बेच दिया था। पुलिस ने कार्रवाई कर कार जब्त की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   14 March 2022 6:47 PM IST
Next Story