पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, चोर गिरोह से जब्त किया दो लाख का सामान 

Police reveals four thieves, seized goods worth two lakh from thief gang
पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, चोर गिरोह से जब्त किया दो लाख का सामान 
पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, चोर गिरोह से जब्त किया दो लाख का सामान 

डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय एवं टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग चोरियों का खुलासा कर चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। पकड़े गये गिरोह से एक लाख 86 हजार 668 रूपये का सामान जब्त किया गया है। 
पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोरी के आरोपियों में ददन उर्फ दद्दन गोंड पिता प्रेमलाल गौड़ उम्र 35 वर्ष, जुगल किशोर कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 30 वर्ष, प्रांशु बैस पिता हीरालाल बैस उम्र 19 वर्ष सभी निवासी नादो थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि फरियादी संतोष द्विवेदी निवासी गड़हरा ने शिकायत किया था कि फरियादी के घर से 19, 20 नवम्बर की दरमियानी रात अज्ञात चोर सोने एवं चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसी प्रकार की शिकायत ग्राम भरतपुर के विश्वनाथ साहू द्वारा की गई की 22, 23 की दरमियानी रात फरियादी के यहां से अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। दोनों मामलों की तस्दीक करते हुए दोनों पर चोरी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश की जाने लगी। लगातार दो चोरी होने से थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी पिपराव विशाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरों की पताशाजी हेतु रवाना किया। जिस पर साइबर सेल सीधी तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से 24 घंटों के भीतर आरोपियों ददन उर्फ दद्दन गोंड पिता प्रेमलाल गौड़ उम्र 35 वर्ष, जुगल किशोर कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 30 वर्ष, प्रांशु बैस पिता हीरालाल बैस उम्र 19 वर्ष सभी निवासी नादो थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों चोरियों को स्वीकार करते हुए पूर्व में दो अन्य अलग-अलग मोटरसाइकिलें भी चोरी करना स्वीकारा तथा चोरी का समस्त मशरूका कीमती लगभग 186686 रुपए को जप्त करवाया जिसके पश्चात सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में उपनिरी. विशाल शर्मा, उप निरी. संतोष चौरसिया, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रबली सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप वर्मा, प्रदीप सिंह, सुनील पांडेय, आरक्षक दीपेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रहलाद उइके तथा साइबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा एवं कृष्ण मुरारी द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 

Created On :   24 Nov 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story