- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Cyber : Social Media पर आत्महत्या...
Cyber : Social Media पर आत्महत्या का संकेत देने वाले युवक को पुलिस ने बचाया, गूगल से बैंक का नंबर खोजना पड़ा मंहगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीयकृत बैंक का नंबर गूगल से सर्च करना एक युवती को मंहगा पड़ गया। नंबर पर संपर्क करने के बाद 22 वर्षीय युवती को 4 लाख 70 हजार का चूना लग गया। अंधेरी में रहने वाली और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही युवती ने पैसे नीदरलैंड में अपने कॉलेज और हॉस्टल की फीस भरने के लिए जमा किए थे लेकिन अब उसके पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचा है। पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि वह किसी बैंक खाते में पैसे भेजने की सीमा बढ़ाना चाहती थी। इस दौरान महिला ने गूगल पर मिले राष्ट्रीयकृत बैंक के नंबर पर संपर्क किया। लेकिन यह नंबर किसी ठग का था। आरोपी ने महिला को अपने कंप्यूटर में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा जिसके जरिए दूर से ही किसी कंप्यूटर को नियंत्रित किया जा सकता है। आरोपी ने युवती को झांसा दिया कि वह रकम ट्रांसफर करने की सीमा बढ़ाकर एक लाख कर देगा। इसके बाद आरोपी ने 27 और 28 जुलाई को तीन बार में युवती के खाते से 4 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से पैसे कटने के संदेश आने शुरू हुए तो युवती ने फोन काटकर ऐप डिलीट कर दिया। शुरूआती छानबीन में पुलिस को पता चला है कि जिस खाते में पैसे भेजे गए वह लोकेश कुमार शाह के नाम पर है। ठगी के लिए इस्तेमाल नंबर के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। अंधेरी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सोशल मी़डिया पर आत्महत्या के संकेत देने वाले एक 30 वर्षीय विद्यार्थी को मुंबई पुलिस ने समय रहते होटल में पहुंचकर बचा लिया। केरल का एक डिप्लोमा स्टूडेंट मुंबई के दादर इलाके में स्थित अरोमा नाम के होटल में ठहरा हुआ था। उसे ट्वीटर पर खुद के डिप्रेशन के शिकार होने और आत्महत्या के बारे में लिखा था। एक महिला स्टैंडअप कॉमेडियन कालोज श्रीनिवासन और कांग्रेस पार्टी की नेता लावण्या बलाल की नजर युवक की पोस्ट पर गई तो उन्होंने तुरंत मुंबई के एक पत्रकार को इसकी जानकारी दी। पत्रकार ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के साइबर सेल को दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गोविलकर की टीम होटल के लिए रवाना हुई। इस बीच काजोल और लावण्या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए युवक से उसके बारे में और जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश करतीं रहीं और उसे बातचीत में व्यस्त रखा जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम न उठाए। गोविलकर की अगुआई में पुलिस की टीम होटल पहुंच गई जहां मैनेजर की मदद से दूसरी चाबी से कमरा खोला गया। पुलिस ने पाया कि युवक के पास चाकू था जिससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता था। पुलिसवालों ने युवक का भरोसा जीता और उससे बातचीत शुरू की। युवक ने बताया कि प्रेमिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था जिसके चलते वह बेहद निराश हो गया था। पुलिस युवक को अस्पताल ले गई जहां मनोचिकित्सकों की मदद से उसकी काउंसलिंग की गई। युवक के मन से आत्महत्या का विचार निकालने के बाद उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। लाइव वीडियो चैट के दौरान प्रेमिका द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज एक 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। वारदात महानगर के कुर्ला इलाके में हुई। भारतीय नगर में रहने वाले युवक की मां परेशान थी क्योंकि वह फोन नहीं उठा रहा था। उसने पड़ोसियों को फोन कर बेटे के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो युवक का शव मिला। छानबीन ने पुलिस ने पाया कि युवक ने मरने से पहले अपनी प्रेमिका से वीडियो चैट की थी और शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर नकली पिस्तौल के साथ वीडियो डालने वाले युवकों को पुलिस ने दबोचा
वहीं सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उल्टेसीधे वीडियो बनाकर पोस्ट करना कुछ युवकों का शगल बन गया है। लेकिन ऐसा करके मुंबई के कुछ युुवा परेशानी में फंस गए। युवकों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे पिस्तौल से एक व्यक्ति की हत्या करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया जिसके बाद पुलिस ने युवकों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद युवकों ने खुलासा किया कि वीडियो में इस्तेमाल पिस्तौल नकली थी और सिर्फ ज्यादा वायरल होने के लिए उन्होंने यह हरकत की थी। इसके बाद पुलिस ने युवकों के अभिभावकों को पुलिस स्टेशन में बुलाकर चेतावनी दी और उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी। दरअसल वीडियो में दिख रहा था कि विवाद के बाद कुछ युवक एक युवक को सड़क पर गोली मार देते हैं और वह युवक सड़क पर गिर जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की। वीडियो में नजर आ रही जगह मुंबई के नवघर इलाके की नजर आ रही थी। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील कांबले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर संजय लोंढे को मामले की जांच सौंपी। खबरियों के जरिए पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की और मुलुंड की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही पिस्तौल नकली थी और उन्होंने सिर्फ मनोरंजन के लिए वीडियो बनाई थी। इसके बाद पुलिस ने अभिभावकों के सामने चेतवानी देकर युवकों को छोड़ दिया।
Created On :   2 Aug 2021 7:22 PM IST