दंगा नियंत्रण स्कीम का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास

Police rehearsed the riot control scheme
दंगा नियंत्रण स्कीम का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
भदोही दंगा नियंत्रण स्कीम का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास

डिजिटल डेस्क, भदोही। आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को मुसीलाटपुर गांव में स्थित जिला स्टेडियम में पुलिस ने दंगा नियंत्रण स्कीम का पूर्वाभ्यास किया। एसपी डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में एडिशनल एसपी राजेश भारती, 
एसडीएम चंद्रशेखर सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों 
द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। पुलिस कर्मियों को दंगाइयों व बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। दंगा नियंत्रण उपकरणों शस्त्रों का संचालन कराया गया एवं जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल व प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा व दंगा होने के दौरान बलवाईयो पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रुप से सभी पुलिस कर्मियो से फीडबैक लेकर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद भदोही पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Created On :   17 Jun 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story