मोबाइल दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना मोबाइल दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड पर संचालित मोबाइल दुकान के मालिक और कर्मचारी से मारपीट व तोडफ़ोड़ करने पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कृष्णनगर निवासी अंकुश पुत्र स्वर्गीय निर्मल कुमार नागदेव 28 वर्ष, रविवार रात को लगभग सवा 8 बजे दुकान पर बैठे थे, तभी आरोपी ऋषि पुत्र प्रमोद मिश्रा ने वहां आकर इयर फोन दिखाने के लिए कहा, जिस पर अंकुश ने उसे प्रथम तल पर अपने भांजे स्वयं नागदेव के पास भेज दिया, जहां आरोपी ने 95 सौ रुपए के आधुनिक इयर फोन पसंद कर लिए, लेकिन भुगतान करने की बारी आई तो गाली-गलौज करते हुए इयर फोन जमीन पर पटककर तोड़ दिया।

इतना ही नहीं आरोपी ने फोन कर हिमांशु पटनहा, रामजी, बडग़ैया और तीन अन्य लोगों को बुला लिया। सभी आरोपियों ने अंकुश और उनके कर्मचारी काशी सोनी से मारपीट करने के साथ ही दुकान में लगा कांच और कुर्सियां भी तोड़ डाली।

थाना प्रभारी से मिले व्यापारी

घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 427, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है। वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार दोपहर को थाने पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, जिस पर टीआई डीपी सिंह चौहान ने आश्वस्त  करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Created On :   6 Dec 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story