दो सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

Police registered a case against two usurers
दो सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
सिवनी दो सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

डिजिटल डेस्क  सिवनी धूमा पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। सूदखोरों ने लोगों से मजबूरी की फायदा उठाकर मनमाना ब्याज लगाकर पैसा वसूल लिया था। इतना ही नहीं बकाया पैसा लेने का भी दबाव बनाकर धमकी तक देते रहे। धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर धारा २९४,३८४,५०६,३/४ मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला  दर्ज किया गया।
ये है मामला
बरबटी निवासी अशोक डहेरिया ने दूसरे लॉक डाउन के दौरान धूमा निवासी राजेश अहिरवार से २२ सौ रुपए ब्याज में पैसे लिए थे।  अशोक ने राजेश को नौ हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद भी राजेश ८२ सौ बकाया होने की बात कहकर पैसे देने का दबाव बनाते रहा। परेशान होकर अशोक ने थाने में शिकायत की।
दो गुना पैसों की मांग
एक अन्य मामले में भी धूमा पुलिस ने कार्रवाई की।धूमा निवासी पप्पू नामदेव ने पहले लॉक डाउन में रजऊ अहिरवार से छह हजार रुपए ब्याज में लिए थे। ब्याज लगाते हुए रजऊ ने दस हजार रुपए वसूल लिए। बाद में वह दस हजार बाकी होने को लेकर पप्पू को परेशान करता रहा। पप्पू ने पुलिस से शिकायत की तब मामला दर्ज किया गया।

Created On :   13 Jan 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story