- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- दो सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज...
दो सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
डिजिटल डेस्क सिवनी धूमा पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। सूदखोरों ने लोगों से मजबूरी की फायदा उठाकर मनमाना ब्याज लगाकर पैसा वसूल लिया था। इतना ही नहीं बकाया पैसा लेने का भी दबाव बनाकर धमकी तक देते रहे। धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर धारा २९४,३८४,५०६,३/४ मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये है मामला
बरबटी निवासी अशोक डहेरिया ने दूसरे लॉक डाउन के दौरान धूमा निवासी राजेश अहिरवार से २२ सौ रुपए ब्याज में पैसे लिए थे। अशोक ने राजेश को नौ हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद भी राजेश ८२ सौ बकाया होने की बात कहकर पैसे देने का दबाव बनाते रहा। परेशान होकर अशोक ने थाने में शिकायत की।
दो गुना पैसों की मांग
एक अन्य मामले में भी धूमा पुलिस ने कार्रवाई की।धूमा निवासी पप्पू नामदेव ने पहले लॉक डाउन में रजऊ अहिरवार से छह हजार रुपए ब्याज में लिए थे। ब्याज लगाते हुए रजऊ ने दस हजार रुपए वसूल लिए। बाद में वह दस हजार बाकी होने को लेकर पप्पू को परेशान करता रहा। पप्पू ने पुलिस से शिकायत की तब मामला दर्ज किया गया।
Created On :   13 Jan 2022 5:01 PM IST