सट्टा अड्डे पर पुलिस का छापा, सट्टा किंग पर मामला दर्ज

Police raid on satta base, case registered against satta king
सट्टा अड्डे पर पुलिस का छापा, सट्टा किंग पर मामला दर्ज
भंडारा सट्टा अड्डे पर पुलिस का छापा, सट्टा किंग पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, भंडारा. लाखनी शहर से सटे मुरमाडी / सावरी ग्रामपंचायत कार्यालय के पीछे एक मकान में चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने सट्टा किंग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी के मार्गदर्शन में नियुक्त दल ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। भंडारा के दल में पुलिस उपनिरीक्षक रूपेश कुंभरे, सुनील खरवडे, पुलिस हवालदार रमेश बांते, कानस्टेबल मंगेश वाढई का समावेश रहा। इन सभी कर्मचारियों ने सफलता पूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी तरह लाखनी पुलिस ने अन्य दो कार्रवाई कर सट्टा पट्टी चलाने वाले चार लोगों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया।वर्षों से सट्टा किंग के नाम से प्रसिध्द मुरमाडी / सावरी निवासी शेषराव परसराम वंजारी (42) के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कानून के तहत कार्रवाई कर उसके पास से चार हजार 435 रूपयों का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई की तरह ही लाखनी पुलिस ने वार्ड क्रमांक 5 निवासी दिनेश सिताराम बागडे (35), लाखनी निवासी सतिश वामनराव भदाडे (40), प्रभाग क्रमांक 15 के संजय ईशान हटवार (47) व लाखनी निवासी सुधिर रामभाऊ भिवगडे (40) के पास से सट्टा पट्टी लेने की सामग्री व नकद 870 रूपए रूपए जब्त किए गए। यह कार्रवाई लाखनी थाने के पुलिस निरिक्षक मिलिंद तायडे के साथ पुलिस हवालदार सुभाष राठोड, पुलिस कान्स्टेबल विठ्ठल हेडे ने सफल बनाई। इस कार्रवाई से सट्टा व्यवसायियों में दहशत फैली है। 
 

Created On :   13 Aug 2022 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story