डुप्लीकेट बीड़ी कारखानों पर पुलिस की रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार

डुप्लीकेट बीड़ी कारखानों पर पुलिस की रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली बीड़ी का कारखाना संचालित होने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामारी कर तीन कारखानों में छापे मारे। पुलिस टीम ने उखरी स्टेट बैंक कॉलोनी व विक्टोरिया अस्पताल के सामने स्थित कारखाने सहित तीन स्थानों पर छापे मारकर करीब 80 पेटी डुप्लीकेट बीड़ी जब्त की। जब्त की गई बीड़ी की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपये बताई जा रही है इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कारोबार से जुड़ी जानकारियाँ जुटा रही है।

इस संबंध में एएसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पोलीपाथर निवासी विप्लव कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि विजय नगर निवासी कन्हैया लाल राजानी व जितेश राजानी द्वारा उखरी रोड स्टेट बैंक कॉलोनी में मोहित ट्रेडर्स व अमित जैन उर्फ राजा दिगंबर द्वारा रांझी में डुप्लीकेट बीड़ी का कारखाना संचालित किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोहित ट्रेडर्स में छापा मारा और जितेश को पकड़कर कारखाने की जाँच करते हुए 34 पेटियों में भरी 40-40 छोटे पैकेट के बंडल और एक पेटी में भरी 12 पैकेट नामी कंपनी की नकली व डुप्लीकेट बीड़ी जब्त की।

वहीं पुलिस ने रांझी में अमित जैन के यहाँ छापा मारकर वहाँ से 40 पेटी बीड़ी जब्त की। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद विक्टोरिया अस्पताल के सामने विनीत जैन के घर पर दबिश देकर 6 पेटी नामी कंपनी की बीड़ी जब्त की। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई वहीं फरार आरोपी कन्हैया लाल राजानी की तलाश की जा रही है।

Created On :   22 Jun 2021 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story