भारत–वेस्ट इंडीज मैच के दौरान पुलिस का छापा

Police raid during India-West Indies match
भारत–वेस्ट इंडीज मैच के दौरान पुलिस का छापा
अकोला भारत–वेस्ट इंडीज मैच के दौरान पुलिस का छापा

 डिजिटल डेस्क, अकोला। भारत–वेस्ट इंडिज टी–20 मैच के दौरान केला प्लाट परिसर के एक घर में खेले जा रहे सट्टे के केंद्र पर विशेष पुलिस दल ने छापा मारा। इस छापे में पुलिस के हाथ 1 लाख 32 हजार की सामग्री लगी। विशेष पुलिस दल को देर रात जानकारी मिली कि केला प्लाट परिसर के एक घर में एक व्यक्ति भारत–वेस्ट इंडिज टी–20 मैच पर सट्टा खिलवाया जा रहा है। पैसे की हार जीत पर यह सट्टा खेला जा रहा है। इस खबर के आधार पर पुलिस ने मैच के दौरान एकाएक उस घर पर छापा मारा इस छापे में पुलिस ने दो पंचों को भी अपने साथ रखा था। जिस समय छापा मारा गया उस दौरान आरोपी मोहित शंकरलाल शर्मा अपने घर में टेलेविजन पर तथा मोबाइल के माध्यम से लोगों से मैच के नतीजे पर जुआ खिलवा रहा था। इस छापे में पुलिस ने एक टेलिविजन सेट, 6 मोबाइल, पैसे के हिसाब के कागज आदि सामग्री जब्त की। कुल 1 लाख 32 हजार की सामग्री पुलिस ने इस कार्रवाई से जब्त की हे। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष दल के प्रमुख पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने रविवार रात के समय अंजाम दी।

Created On :   9 Aug 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story