पुलिस का छापा , जुआ अड्‌डे से 13 जुआरियों को माल सहित पकड़ा

Police raid, 13 gamblers caught with goods from gambling
पुलिस का छापा , जुआ अड्‌डे से 13 जुआरियों को माल सहित पकड़ा
पुलिस का छापा , जुआ अड्‌डे से 13 जुआरियों को माल सहित पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शांतिनगर में जुआ अड्डे पर पुलिस ने  छापामार कार्रवाई की। अड्डे से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। अड्डा संचालक गोपाल उर्फ पप्पू यादव सहित 8 जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से  3 लाख 17 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पप्पू यादव का कामठी रोड पर बीयर बार भी है। वह नगरसेवक का निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुका है। पप्पू यादव, सट्टा किंग अशोक यादव का भाई है, जो लंबे समय से अड्डा चला रहा है। इसके जुआ अड्डे पर कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अभिनाश कुमार ने छापामार कार्रवाई की थी, तब उसने कुछ समय के लिए अड्डा बंद कर दिया था। गौरतलब है कि यह वही सट्टा अड्डा है, जहां पर सट्टा किंग के जन्मदिन पर डांस करनेवाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस आयुक्त डॉ. उपाध्याय ने कार्रवाई की थी। 

ये जुआरी लगे पुलिस के हाथ 
अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने कार्रवाई कर गणेश कोलबाजी वेडेकर  (38),  सीताराम विश्वनाथ वनकर (51) तांडापेठ नागपुर, नरेश परसराम नाग  (38) प्लाट नं. 79 गुलशन वांजरी ले-आउट कलमना,  आनंद दौलतराम ठाकुर (49)   बिनाकी, खुशाल पुनाजी बारापात्रे (22)  शांतिनगर, शेख फारुख शेख मेहमूद (23) शांतिनगर, तेजराम महादेव देवघरे (31)  नया मंगलवारी, योगेश हरीलाल जवेरी (39) बजेरिया चौक,  शुभम आदूराम वर्मा (18)  डमरू मोहल्ला मनसर,   आशीष लक्ष्मण डांगे  (41) शांति नगर, प्रवीण अनंतराम जोशी (29)  शांति नगर, प्रशांत सुरेश खोडे (30) बस्तरवारी  और चैतन्य प्रभाकरराव जैन (44)  लालगंज, नागपुर निवासी को धर-दबोचा।  अड्डे का संचालक पप्पू यादव भारतीय अखाड़ा के पास शांतिनगर निवासी सहित 8 जुआरी भागने में सफल हो गए। 

वाहन छोड़कर भागे
पुलिस ने बताया कि इस जुआ अड्डा पर करीब 21 जुआरियों द्वारा कल्याण नामक सट्टा-पट्टी पर जुआ खेला जा रहा था। जुआ अड्डे से नकदी, दर्जनों मोबाइल, 7 से अधिक दोपहिया वाहन और  सट्टा-पट्टी सामग्री जब्त की गई है। 7 जुआरी अपनी दोपहिया वाहन छोड़कर भाग गए। शांति नगर थाने में 21 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। भारतीय अखाड़ा परिसर में अशोक यादव उर्फ बावाजी और उसका भाई पप्पू जुआ और सट्टा अड्डा चलाते हैं। पूर्व में पुलिस कार्रवाई के बाद यह अड्डा बंद हो गया था। अड्डा बंद होने पर उसका भाई  पप्पू परिसर में सट्टा-पट्टी आैर चेंगड नामक जुआ अड्डा चला रहा था। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने, सहायक पुलिस आयुक्त सुधाीर नंदनवार, किशोर जाधव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

Created On :   6 Feb 2020 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story