पुलिस ने आयोजित किया यातायात सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पवई पुलिस ने आयोजित किया यातायात सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पवई .। पुलिस  अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती  सिंह तथा एसडीओपी  सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में दिनांक २४ अगस्त २०२२ को थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह द्वारा सीएम राइस शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय पवई में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दुर्घटना से होने वाली घटनाओं को रोकने के संबंध में यातायात सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी उपस्थित स्टाफ  एवं छात्र-छात्राओं को दी गई। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, स्कूली बस वाहनों में फस्र्ट एड बॉक्स आवश्यक रूप से रखना, नाबालिक बच्चों से वाहन नहीं चलवाना, वाहन के रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट रखकर वाहन चलाना। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की जानकारी बताने के साथ यह भी बताया गया है कि जिन चार पहिया वाहन में एयर बैग की सुविधा रहती है वह एयर बैग बिना सीट बेल्ट लगाए नहीं खुलते हैं साथ ही सडक़ पार करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग, फुटपाथ पर चलने के नियम, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करना एवं वाहन चलाते समय मल्टीटास्किंग नहीं करना इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरण किए गए। इसके साथ ही साइबर अपराधों से रोकथाम एवं बचाव के संबंध में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती नहीं करें। किसी को भी अपना ओटीपी, सीव्हीव्ही, पिन नंबर, पासवर्ड नहीं बताएं। किसी को भी अपना एटीएम कार्ड का नंबर, बैंक अकाउंट नंबर नहीं बताएं तथा सोशल मीडिया से यदि हमारे पहचान का व्यक्ति भी रूपयों की मांग करता है तो बिना वेरीफाई करें किसी भी प्रकार का रूपया ट्रांसफर नहीं करें। उपरोक्त जानकारी सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रभारी प्राचार्य सहित उपस्थित शिक्षकों को प्रदान की गई। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।  

Created On :   25 Aug 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story