- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 7 दिन में 6 थानों की पुलिस ने जमा...
7 दिन में 6 थानों की पुलिस ने जमा कराए 910 लाइसेंसी शस्त्र
डिजिटल डेस्क सतना। विधानसभा रैगांव के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद 28 सितंबर से आचार संहिता के दायरे में आने वाले 6 थाना क्षेत्रों के 1037 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई शुरू की गई थी, जिसके तहत अब तक 910 शस्त्र पुलिस के मालखाने में पहुंच चुके हैं, तो शेष बंदूकों को भी 48 घंटों के भीतर जमा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया है कि कुछ शस्त्रधारी थाना क्षेत्र अथवा जिले के बाहर निवासरत हैं, ऐसे में उनसे संपर्क कर वापस आने या नजदीकी पुलिस स्टेशन में ही बंदूक जमा कराने के लिए कहा गया है। कोलगवां और जैतवारा ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है।
फैक्ट फाइल—-
थाना कुल शस्त्र जमा
सिंहपुर 269 249
नागौद 247 217
कोठी 257 162
सिविल लाइन 172 160
जैतवारा 47 47
कोलगवां 45 45
1946 पर प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई —-
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1342 असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, वहीं 604 अपराधियों पर बाउंड ओवर फार्म भरवाया गया है। इनके अलावा 19 स्थायी व गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तो 73 आरोपियों से 1 लाख 65 हजार 165 रुपए की 532 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसी प्रकार आम्र्स एक्ट के 4 अपराध दर्ज किए गए हैं।
Created On :   5 Oct 2021 2:49 PM IST