- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी करने पर...
बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी करने पर पुलिस को किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क , सिमरिया। थाना परिसर सिमरिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा जिला पन्ना के द्वारा बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी करने पर थाना प्रभारी सिमरिया सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शाल, श्रीफल एवं छत्रपति शिवाजी का चित्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में तत्परता पूर्वक कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था। जिसके तारतम्य में थाना सिमरिया के द्वारा फरवरी माह में मुखबिरों एवं तकनीकी सहायता से दो नाबालिगएवं दो बालिग बच्चियों कुल मिलाकर 4 बच्चियों को ढूंढकर लाया गया है एवं सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। दरअसल थाना सिमरिया में दिनांक 25 जनवरी 2022 को ग्राम मोहंद्रा से दिनांक 1 फरवरी 2022 को ग्राम बोदा से, दिनांक 2 फरवरी 2022 को ग्राम बड़ी महोड एवं ग्राम बोदा से बच्चियों के घर से बिना बताए बाहर चले जाने संबंधित सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना सिमरिया में गुमशुदगी अपराध पंजीबद्ध कर बच्चियों की पतारसी हेतु तत्परता पूर्वक प्रयास किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चियों को फैजाबाद हरियाणा सहित विभिन्न-विभिन्न जगहों से ढूंढकर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। दस्तयाबी के उपरांत बालिकाओं के द्वारा दिए कथनों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की गई है। बच्चियों के वापिस प्राप्त होने पर उनके परिजनों के द्वारा जिला पुलिस बल पन्ना की संपूर्ण टीम के प्रति आभार प्रकट किया है। आज अखिल भारतीय युवा महासभा जिला इकाई पन्ना के जिला अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी प्रीतम सिंह एवं अन्य 25-30 सदस्यों के द्वारा थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य, सहायक उपनिरीक्षक विनोद भलावी अन्य पुलिस स्टाफ को सम्मानित किया गया है।
Created On :   22 Feb 2022 12:28 PM IST