पटाखे फोड़ने वाली बुलेट बाइक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना

Police fined bullet bike for bursting firecrackers
पटाखे फोड़ने वाली बुलेट बाइक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना
चेतावनी पटाखे फोड़ने वाली बुलेट बाइक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अकोला। बुलेट वाहन के साइलेन्सर में विचित्र आवाज करने वाले साइलेन्सर लगाकर फर्राटा दौड़ाते हुए वाहन से पटाखों की आवाज निकालने वाले युवाओं को शहर के मुख्य रास्तों से अचानक तेज गति दौड़ते देखा जा रहा है। इन वाहनों से अचानक निकलने वाली पटाखों की ध्वनी से जहां रास्ते पर दौड रहे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वहीं महिलाओं को तकलीफ होने की शिकायतें शहर यातायात नियंत्रण शाखा को प्राप्त हुई है। शहर के मुख्य रास्तों तथा रिहायशी इलाकों में कुछ युवा जानबूझकर पटाखों की आवाज निकालने वाले बुलेट से लोगों को चौंका रहे हैं। इस शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने बुधवार को साइलेन्सर से पटाखे फोड़ने वाली बुलेट बाइक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को पकड़कर जब्त किया। 

चेतावनी

इस संदर्भ में शहर यातायात विभाग ने चेतावनी जारी की है कि, बाइक के साइलेन्सर में तकनीकी बदलाव कर पटाखों की तीव्र ध्वनी पैदा करने वाले साइलेन्सर बुलेट में लगाने तथा कर्णकर्कश आवाज करने, शहर के नागरिकों को परेशान करने वाले वाहन चालक तथा मालिक अपने वाहन से यह बदला हुआ साइलेन्सर तत्काल हटाएं। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसे वाहन धारक वाहन के साइलेन्सर तथा हॉर्न शासन नियमानुसार की लगाए अन्यथा भारी जुर्माना अदा करना होगा। 

Created On :   11 Feb 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story