साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस पाटीलों काे किया प्रशिक्षित

Police constables trained to prevent cyber crime
साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस पाटीलों काे किया प्रशिक्षित
 वर्धा साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस पाटीलों काे किया प्रशिक्षित

डिजिटल डेस्क, वर्धा. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद  पूरे जिले में साइबर साक्षरता अभियान चलाया जा रहा हैै। इस कारण सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पाटील की बैठक का आयोजन कर उन्हें  साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार, पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार से पूरे जिले में सायबर साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते इस अभियान के अंतर्गत सोमवार 12 दिसंबर को उपविभाग के पुलिस थाना वर्धा, रामनगर, सेवाग्राम और सावंगी अंतर्गत आनेवाले पुलिस पाटील के साथ बैठक ली गई। इसी के साथ ही उन्हें साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद पुलिस पाटीलों को साइबर सुरक्षा मित्र के रूप में साइबर साक्षरता अभियान में शामिल किया गया। अब इन साइबर सुरक्षा मित्र के माध्यम से गांव परिसर के साइबर अपराध के बारे में जनजागरण किया जाएगा।

Created On :   13 Dec 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story