- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- पुलिस आरक्षक पर रेत माफिया ने चढ़ा
पुलिस आरक्षक पर रेत माफिया ने चढ़ा
डिजिटल डेस्क, सीधी। जिले के बाहरी थाना अंतर्गत सोन नदी से अवैध रेत निकासी के दौरान धरपकड़ करने पहुंची पुलिस के एक आरक्षक बृजेंद्र सिंह पर रेत माफिया के गुर्गे ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से आरक्षक के दोनों पैर टूट गए। गंभीर हालत में आरक्षक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित अभ्यारण्य क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की मुखबिर की खबर पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 बजे पुलिस पार्टी मौके पर भेजी गई थी। पुलिस पार्टी में एएसआई अरुण सिंह, आरक्षक बृजेंद्र सिंह, कमलेश प्रजापति, दिग्विजय सिंह , बालेंद्र वर्मा और अंबिकेश साहू शामिल थे। इसी बीच पुलिस पार्टी को देख बगैर नंबर का एक ट्रैक्टर भागने लगा। ड्राइवर को पकडऩे के लिए आरक्षक बृजेंद्र सिंह दौड़े तो ड्राइवर ने उन पर ट्रैक्टर से ठोकर मारी। वह गिर गए। उनके दोनों पैरों को रौंदता हुआ ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने में कामयाब रहा। गंभीर रुप से घायल आरक्षक बृजेंद्र सिंह जिला अस्पताल लाए गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर मालिक और आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा-
307, 353, 332, 379, 414 , खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4, 21, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 39, 41 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 4, 21, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 एवं मप्र गौड़ खनिज अधिनियम 1996 की धारा 53, 1, 3, 2 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
Created On :   29 April 2022 10:58 AM GMT