इस हवलदार ने दलित महिला से करवाया घिनौना काम, शिक्षक ऐंठ रहा था रिश्वत

Police constable and scheduled caste women arrested in bribery and fraud case
इस हवलदार ने दलित महिला से करवाया घिनौना काम, शिक्षक ऐंठ रहा था रिश्वत
इस हवलदार ने दलित महिला से करवाया घिनौना काम, शिक्षक ऐंठ रहा था रिश्वत

डिजिटल डेस्क दमोह/नोहटा । किसी मामले में रिश्वत न मिलने पर एक पुलिस हवलदार ने शिक्षक के विरूध्द षडय़ंत्र रचकर उसके खिलाफ दलित महिला से झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी और खुद जांच के नाम पर उससे 33 हजार रूपये ऐंठकर और 7 हजार रूपये की मांग कर रहा था । लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा जिले के नोहटा थाना पुलिस थाना में पदस्थ इस  प्रधान आरक्षक चद्रिका प्रसाद मुडा को सात हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को शाम रंगे हाथ पकड़ा जिस पर उन्होंने तत्काल ही कार्यवाही की वही पुलिस अधीक्षक ने वीट प्रभारी व प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
गणेश विसर्जन के समय का विवाद
गणेश विर्सजन  के दौरान ग्राम बडग़ुंवा में किसी युवक द्वारा शराब पीकर आंतक मचाने पर शासकीय प्राथमिक शाला बडग़ुंवा में पदस्थ प्रधान आध्यापक लल्लू सींग लोधी द्वारा इस बात पर मना करने पर विवाद हो गया  था जिस पर कुछ लोगों ने शिक्षक की झूठी शिकायत हरिजन अत्याचार के तहत की थी परन्तु  जांच में शिकायत गलत पाये जाने पर मामला समाप्त कर दिया गया था लेकिन प्रधान आरक्षक चन्द्रिका प्रसाद मुडा द्वारा इस मामले में पैसो की मांग की थी लेकिन दोनो पक्षो से राशि ना मिलने पर वह काफी गुस्से में रहा और मामला शांत हो गया था।
प्रधान आरक्षक ने ही कराई शिकायत
लेकिन पैसो की चाहत में प्रधान आरक्षक चन्द्रिका  प्रसाद मुडा द्वारा एसडीएम ओपी केसी पाली को ग्राम बडग़ुंवा की हरिजन महिला भाग बाई से शिक्षक लल्लू सींग को झूठी शिकायत करा दी जिसकी जांच एसडीओपी श्री पाली द्वारा थाना प्रभारी नोहटा को भेजने पर उन्होंने संबंधित वीट प्रभारी प्रधान आरक्षक चन्द्रिका प्रसाद मुडा को जांच सौपी थी जिस पर वह शिक्षक से डरा धमका का 40 हजार रूपये की मांग कर रहा था अन्यथा महिला की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने की बात कर रहा था इसके एवज में वह 10 हजार रूपये शिकायत के बाद ही व 33 हजार रूपये रविवार को दे दिये थे शेष 7 हजार रूपये सोमवार को देने की बात तय हुई थी।
लोकायुक्त में की शिकायत
इसके उपरंात शिक्षक लल्लू सिंह द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर को शिकायत करने पर सोमवार की शाम को ही सम्पूर्ण रणनीति के तहत नोहटा थाना के सामने ही मुख्य सड़क पर पान की दुकान पर शिक्षक लल्लू सिंह ने जैसे ही प्रधान आरक्षक चन्द्रिका प्रसाद मुडा को सात हजार रूपये दिये तत्काल ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो पकड़कर पुलिस थाना ले जाकर सम्पूर्ण कार्यवाही की।
 एसपी ने की निलंबन की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक चन्द्रिका प्रसाद मुडा का तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसडीओपी केसी पाली व थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह को नोटिस जारी कर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

 

Created On :   3 Oct 2017 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story