- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुलिस ने पीछा कर मवेशियों से लोड...
पुलिस ने पीछा कर मवेशियों से लोड ट्रक पकड़ा
डिजिटल डेस्क, सतना। छत्तीसगढ़ से भैंस-पडा लेकर उत्तरप्रदेश के उन्नाव जा रहे ट्रक को कोलगवां पुलिस ने पीछा कर यातायात थाने के पास पकडऩे के साथ ही मौके से चालक समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, वहीं जांच में नाम सामने आने पर एक और तस्कर को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए- 3288 अवैध रूप से मवेशी लेकर शहर के रास्ते यूपी की तरफ जाने वाला है। लिहाजा एक टीम को सक्रिय कर दिया गया, मगर तकरीबन 1 बजे उक्त ट्रक बेहद तेज रफ्तार में घेराबंदी तोड़कर सर्किट हाउस की तरफ भाग निकला, जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने कोठी रोड पर ट्रैफिक थाने के पास रोक लिया और तलाशी ली तो उसमें 29 भैंस-पडा लोड मिले, सभी की हालत बहुत खराब थी। मवेशियों को गोशाला में सुरक्षित रखवाया गया है।
पशु परिवहन की नहीं थी अनुमति-
तब चालक मोहम्मद फजल पुत्र अनवर अली 25 वर्ष, निवासी माधवगढ़ थाना कोलगवां समेत उसके साथी निसार अंसारी पुत्र नियाज अंसारी 30 वर्ष, निवासी जवाहर नगर सिटी कोतवाली, मोहम्मद आलिम पुत्र हुसैन खान 28 वर्ष, निवासी खजुरिहा, जिला सीधी और मोहम्मद नम्मू पुत्र इस्लाम खान 30 वर्ष, निवासी बालनगढ़ बंजारी, जिला रीवा, से पशुओं के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कागज पेश नहीं कर पाए, लिहाजा आरोपियों को गिरफ्तार कर मवेशियों और वाहन समेत कोलगवां थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 एवं एमवी एक्ट की धारा 166/192 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने समीर सिद्दीकी पुत्र सादाब 28 वर्ष, निवासी जवाहर नगर के कहने पर उक्त मवेशी छत्तीसगढ़ से लोड कर उन्नाव की मंडी में सप्लाई करने का खुलासा किया, तो उसे भी गिरफ्त में ले लिया गया। जब्त ट्रक मोहम्मद अजीम खान पुत्र कलीम खान, निवासी सिलवार-कोडौरा, जिला सीधी, का बताया गया है।
Created On :   9 Jun 2022 2:55 PM IST