पुलिस ने पकड़े दो अंतरराज्यीय वाहन चोर, पांच बाइक बरामद

Police caught two interstate vehicle thieves, five bikes recovered
पुलिस ने पकड़े दो अंतरराज्यीय वाहन चोर, पांच बाइक बरामद
पुलिस ने पकड़े दो अंतरराज्यीय वाहन चोर, पांच बाइक बरामद

डिजिटल डेस्क लिधौरा । लिधौरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई थी। वाहन चोरों को पकड़ पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। लगातार प्रयास से पुलिस ने रविवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनसे करीब 4 लाख कीमत की 5 बाइक बरामद की है। जो पृथ्वीपुर, दतिया, छतरपुर, झांसी और ओरछा से चुराई गई थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लिधौरा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने टीम गठित की। जिसमें आरक्षक मकुन्दीलाल प्रजापति, मनोज नायक, अवनीश यादव, अंकुल दांगी, कृष्णकान्त दांगी, राहुल यादव को शामिल किया। टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 5 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया, जहां से ज्यादा वाहन चोरी हो रहे थे। इस दिशा में अम्बेडकर तिराहा, बस स्टैण्ड, दिगौड़ा रोड एवं ज्यौरा तिराहा रोड पर विशेष ध्यान दिया। अम्बेडकर तिराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और मुखबिरों को सतर्क किया। जिसमें दो आरोपी गजेन्द्र पुत्र मातादीन वंशकार(20) निवासी ग्राम धामना थाना दिगौड़ा एवं हरभजन पुत्र नाथूराम आदिवासी(26) निवासी ग्राम बछौड़ा थाना दिगौड़ा की पहचान की गई। उन पर निगरानी की गई। आखिरकार दोनों बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों लिधौरा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
छतरपुर, झांसी, दतिया, पृथ्वीपुर और ओरछा से चुराई पांच बाइक
चोरों से 5 बाइक पुलिस ने बरामद की है। पूछताछ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी वाहन चोरों ने कबूली है। जिसमें पृथ्वीपुर से चोरी हीरो होंडा पेशन-प्रो, छतरपुर से चोरी की गई हीरो एचएफ  डीलक्स, दतिया से चुराई हीरो स्प्लेंडर-प्रो, झांसी बस स्टैंड से चुराई हीरो एचएफ  डीलक्स और ओरछा से चुराई गई होंडा शाइन बाइक शामिल है। चोरों ने इनकी नंबर प्लेट निकाल दी थी। वाहन मालिकों की पुलिस जानकारी जुटा रही है। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Created On :   14 Dec 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story