पुलिस ने पकड़ा ढ़ाई लाख का कफ-सिरप,  आरोपी फरार

Police caught two and a half lakh cough syrup, accused absconding
पुलिस ने पकड़ा ढ़ाई लाख का कफ-सिरप,  आरोपी फरार
घर पर कर रखा था स्टाक पुलिस ने पकड़ा ढ़ाई लाख का कफ-सिरप,  आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी बरती में छापा मारकर एक घर से ढ़ाई लाख का 17 पेटी कफ-सिरप जब्त कर लिया, मगर 3 आरोपी चकमा देकर भाग निकले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस को गुरूवार रात को खबर मिली कि बड़ी बरती निवासी भोले सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह के मकान में लाखों रुपए का सिरप अवैध बिक्री के लिए रखा गया है, लिहाजा थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ फौरन गांव जाकर घेराबंदी करते हुए घर की तलाशी कराई तो 17 पेटियों में 2 हजार 25 शीशी कफ-सिरप हाथ लग गया, जिसकी कीमत ढ़ाई लाख रुपए निकाली गई, लेकिन छापे की भनक लग जाने से आरोपी भोले समेत उनके साथी नीलेन्द्र सिंह और दीपेन्द्र सिंह पुत्र रावेन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21 एवं 22 के साथ ही ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 का अपराध दर्ज किया गया है। 
कार्रवाई में ये रहे शामिल 
छापामार कार्रवाई में एसआई देवेन्द्र मसखरे, जितेन्द्र आर्यन, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र चंदानन, तुलसीदास, आरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, गेंदलाल पटेल, संदीप पांडेय, चंदन शुक्ला, नीतीश यादव, अमित दुबे, प्रवीण तिवारी, अनूप मिश्रा, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, अंकित सिंह और रामानुज दुबे ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   11 Sept 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story