पुलिस पकड़कर लाई, तब से खामोश है ड्रग्स तस्कर तिवारी

Police caught and brought, drug smuggler Tiwari is silent since then
पुलिस पकड़कर लाई, तब से खामोश है ड्रग्स तस्कर तिवारी
2 करोड़ की ड्रग्स जब्ती का मामला पुलिस पकड़कर लाई, तब से खामोश है ड्रग्स तस्कर तिवारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  संतरानगरी में दो करोड़ की एमडी ड्रग्स तस्करी प्रकरण में गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया आरोपी संदीप तिवारी (43), उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम पाली, मडियांहू  निवासी ने चुप्पी साध ली है। वह पुलिस का नपे तुले शब्दों में जबाब दे रहा है। वह किसी सनकी की तरह पेश आ रहा है।  आरोपी संदीप तिवारी 17 मार्च तक पुलिस की रिमांड पर है। 

जब गिरफ्तार किया, तब लोगों ने किया था विरोध

एमडी ड्रग्स प्रकरण में  तिवारी से पहले आरोपी कुणाल गभणे (18), तिड़के डेकाेरेशन, प्रेम नगर, झंडा चौक, शांति नगर, गौरव कालेश्वरराव (22), प्रेम नगर, शांति नगर, नंदकिशोर कुंभलकर (37), भवानी नगर, सुविकास ले-आउट, पारडी, अक्षय येवले (29), भवानी नगर, पारड़ी, पंकज चरड़े (30), भवानी नगर, पारड़ी और अकरम चुन्नू खड्डे (32), गरीब नवाज नगर, सायन कोलीवाड़ा, मुंबई निवासी को गिरफ्तार किया गया था। संदीप तिवारी को जब पुलिस पकडने गई थी तब उसके गांव के लोगों ने उसे शरीफ बताकर पुलिस का विरोध भी जताया था। संदीप के बारे में धीरे-धीरे पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है।
 

Created On :   13 March 2023 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story