मिनी वेन में अवैध 183 लीटर शराब परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क,सिवनी। छपारा पुलिस ने मिनी वैन में शराब की तस्करी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग ६५ हजार रुपए है।
रात में ले जा रहे थे शराब छपारा पुलिस ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि लगभग तीन बजे के आसपास एक चार पहिया वाहन को थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा से जुबान गांव के बीच घेराबंदी कर जब्त किया गया।
जहां अवैध रुप से शराब का परिवहन करते चारपहिया वाहन क्रमांक एमपी 54 टी 0849 में सवार 21 वर्षीय आरोपी कपिल पटेल पिता संतोष पटेल निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी ग्राम खुर्सीपार थाना छपारा के कब्जे से 19 कार्टून में देसी शराब, रम, अंग्रेजी शराब एवं बीयर कुल 183.24 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग चौसठ हजार पांच सौ अस्सी रुपए बताई जा रही है जब्त किया। इसके साथ ही एक मोबाइल व उपरोक्त वाहन जब्त किए गए हैं।
मुख्य आरोपी हुए फरार
पूछताछ में कार चालक कपिल पटेल ने बताया कि उपरोक्त वाहन से छपारा के गोकलपुर निवासी सौरभ ठाकुर के कहने पर पांच हजार भाड़ा के लिए सौरभ ठाकुर के साथी विपिन बंजारा निवासी डूंगरिया वार्ड छपारा के साथ गौरपानी के पास जंगल में रोड के किनारे से उक्त शराब लेकर आ रहा था। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसी वर्ष के जनवरी माह में अवैध शराब तस्करी के मामले में सौरभ ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा था जिसे हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक सौरभ पटेल, सहायक उप निरीक्षक मुकेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राजकुमार बघेल आदि की प्रमुख भूमिका रही।
Created On :   19 April 2023 9:09 AM GMT