वाहन में 22 भैंसों को भरकर यूपी ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Police caught 22 buffaloes in vehicle carrying UP
वाहन में 22 भैंसों को भरकर यूपी ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
वाहन में 22 भैंसों को भरकर यूपी ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क सीधी। अमिलिया थाना पुलिस ने भैंस की तस्करी करते 1 आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 22 नग भैंस कीमत 11 लाख जप्त किया है। आरोपी वाहन में भैस भरकर यूपी ले जा रहे थे। 
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले तथा एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। थाना अमिलिया पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम रज्जन वक्स पिता मौला बक्स ग्राम खोरवा थाना कमर्जी का रहने वाला है। वह लगातार भैंस की तस्करी कर रहा है आज भी एक डीसीएम वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3269  कत्था कलर में कमर्जी से अमिलिया तरफ भैंस लादकर बिक्री हेतु मिर्जापुर तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर अमिलिया पुलिस ने ट्रक को रोक कर देखा तो उक्त वाहन में 22 नग भैंस लदे हुये थे जिनका परिवहन संबंधित वैध कागजात मागा गया जो न होना बताया। तब उक्त वाहन को एवं 22 नग भैंस को धारा 11 पशु कू्ररता अधिनियम के तहत जब किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्तशुदा 22 भैंसों को लिलवार स्थित गौशाला में रखा गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना अमिलिया के अपराध क्रमांक 340/20 धारा 11 पशु कू्ररता अधिनियम, मोटर गाड़ी अधिनियम की धारा 66, 192 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश मिश्रा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, धीरेंद्र बागरी, रामायण मिश्रा, संदीप चतुर्वेदी, चालक अखिलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।
 

Created On :   27 Aug 2020 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story