- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- फरियाद करने गई महिला को पुलिस ने...
फरियाद करने गई महिला को पुलिस ने पीटा
डिजिटल डेस्क सीधी। जमोड़ी थाना में फरियाद करने गई हरिजन महिला को थाने में पदस्थ मुंशी ने पीट डाला है। बेटो के साथ हुई मारपीट की घटना पर महिला की फरियाद सुनने के वजाय पुलिस ने पिटाई कर स्वागत किया है।
पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में फरियादी फुलबसुआ साकेत पत्नी अर्जुन साकेत निवासी ग्राम सुकवारी उत्तर टोला ने बताया कि वह 23 अगस्त की शाम उसके बेटो के साथ तिलका साकेत एवं अन्य लोगों द्वारा की गई मारपीट की फरियाद करने जमोड़ी थाना गई हुई थी। फरियाद करने के दौरान फफक पडऩे पर मौके पर मौजूद मुंशी राजमणि रजक द्वारा कहा गया कि वह नाटक कर रही है इसे पचास लाठी मारो। मुंशी के आदेश पर वहां मौजूद एक सिपाही ने तमाचा जडऩा शुरू किया तो महिला के जमीन पर गिर पडऩे के बाद वहां उपस्थित दो महिला पुलिस ने लात, डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान मुंशी भी हाथ सेंकते नजर आए। पीडि़त महिला के मुताबिक मारपीट के दौरान पुलिस उसका वीडियो बना रही थी। मारपीट से महिला के हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सो में चोट आई है। पीडि़त के मुताबिक घटना के समय थाना प्रभारी मौजूद नहीं रहे हैं। इसीलिए वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी अराजक होने का परिचय दे रहे थे। पीडि़त महिला के अनुसार मुंशी राजमणि रजक का भांजा अजीत रजक मारपीट के आरोपियों में शामिल रहा है जिस कारण वह उस पर गुस्सा उतार रहे थे। बेटो के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने वाला तिनका साकेत द्वारा पुलिस को उपकृत करने के कारण ही उसकी न तो फरियाद सुनी गई और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
Created On :   25 Aug 2020 3:48 PM IST