- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को बेडरूम...
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को बेडरूम से अंडरगारमेंट्स में ही गिरफ्तार कर ले गई पुलिस - पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क बालाघाट। खैरलांजी थाना अंतर्गत गुनई रेतघाट में मारपीट मामले में आरोपी बनाये गए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को आज सुबह पुलिस ने उनके घर आजाद चौक से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पुलिस पूर्व सांसद को अंडर गारमेंट पहने हालात में उठाकर ले गई। इस मामले में महिला नेत्री और पत्नी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर अभद्रता करने सहित और कई गंभीर आरोप पुलिस पर लगाते हुए कहा कि आज का दिन काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। एडीएसपी प्रतिपाल महोबिया ने पूर्व सांसद और विधायक कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब हो कि खैरलांजी थाना क्षेत्र के गुनई रेतघाट में विगत 25 जून को रेतघाट कर्मी अजय पिता शंकरलाल लिल्हारे के साथ मारपीट मामले में खैरलांजी पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पूर्व सांसद एवं विधायक कंकर मुंजारे के अलावा इंदु लिल्हारे, अजय उर्फ छोटू लिल्हारे और गुड़ु उर्फ खेमराज नगपुरे सहित अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 327, 506 के तहत अपराध कायम किया था। जिसमे पुलिस ने घटना दिनांक को ही आरोपी अजय उर्फ छोटू लिल्हारे को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गुड्डू उर्फ खेमराज नगपुरे को महाराष्ट्र के गंगाझरी थाने के ढकनी से गिरफ्तार किया था और आज पूर्व सांसद और विधायक कंकर मुंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   4 July 2020 2:40 PM IST