प्रेमिका की हत्या कर जमीन में गाड़ा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Police arrested the accused, who has mudered his girlfriend
प्रेमिका की हत्या कर जमीन में गाड़ा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
प्रेमिका की हत्या कर जमीन में गाड़ा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के चीचली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम थलवाड़ा में जमीन में दफन मिले युवती के शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के कारण गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञातव्य है कि ग्राम थलवाड़ा थाना चीचली निवासी शशि पिता वीरन ठाकुर उम्र 23 वर्ष 27 नवंबर से लापता थी जिसकी 28 नवंबर को थाना चीचली में गुमशुदी दर्ज की गई थी। 8 दिसंबर को पुलिस को ग्राम थलवाड़ा के खेत में शव गड़ा होने की सूचना मिली। शव को निकालने पर उसकी शिनाख्त शशि ठाकुर के रूप में हुई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चीचली निरीक्षक एसएल झारिया द्वारा अपने स्टॉफ सहित पतासाजी प्रारंभ की गर्ठ। पुलिस अनुसंधान के दौरन यह तथ्य स्पष्ट हुए कि मृत युवती शशि ठाकुर अंतिम बार ग्राम के ही पवन मेहरा नामक युवक के साथ देखी गई थी। उक्त जानकारी के नुसार पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर संदेही युवक पवन मेहरा की खेाजबीन प्रारंभ की गई। सोमवार को पवन मेहरा के गाडरवारा में होने की सूचना मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर घटनाक्रम सामने आया, उसके अनुसार मृतिका शशि ठाकुर एवं आरोपी पवन मेहरा के मध्य पूर्व से परिचय व संबंध थे, जो घटना दिनांक को मिलने पर मृतिका द्वारा आरोपी से शादी करने हेतु दबाब बनाये जाने पर दोनों के मध्य झगड़ा हुआ एवं झगड़े के दौरान आरोपी पवन मेहरा ने आवेश में मृतिका शशि ठकुर का गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। आरोपी से पूछताछ़ पर बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त फावड़ा, गैंती भी बरामद कर जब्त की गई है।
उपरोक्त घटनाक्रम की पतासाजी व आरोपी को पडऩे में पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चीचली निरीक्षक एसएल झारिया एवं उनके स्टॉफ के सउनि माधवराव निवारे, सउनि अनिल सिंह, प्रधान आरक्षक चेतराम, राजकुमार दीक्षित, आरक्षक रंजीत, प्रमोद पाल एवं यशवंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

Created On :   12 Dec 2017 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story