ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा थे मवेशी, पुलिस को देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Police arrested smuggler with truck of carrying cattle chhindwara
ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा थे मवेशी, पुलिस को देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा थे मवेशी, पुलिस को देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के सर्रागोह के समीप  चैकपोस्ट लगाकर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को देख गौ-वंश से भरे ट्रक के चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। भाग रहे गौवंश से भरे ट्रक को रोकने पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और समसवाड़ा में बस अड़ाकर बेलगाम ट्रक को रोका। ट्रक सवार चार तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस टीम ने 37 मवेशियों को मुक्त कराया। दम घुटने की वजह से एक मवेशी की मौत हो गई थी। टीम ने ट्रक सवार तस्कर राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी मोहम्मद मलिक पिता हबीब खान, नदीम अली पिता नबाब अली, नईम पिता दयालु अली, शब्बीर पिता हबीब खान को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि गुरूवार को सर्रागोह घोड़ावाड़ी के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। पुलिस को देखकर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3414 तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस की एक टीम ने सिवनी की ओर से आ रही एक बस को सड़क पर खड़ा कर ट्रक को रोका। टीम ने ट्रक सवार तस्कर राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी मोहम्मद मलिक पिता हबीब खान, नदीम अली पिता नबाब अली, नईम पिता दयालु अली, शब्बीर पिता हबीब खान को पकड़ा। पुलिस टीम ने बस अड़ाकर ट्रक को रोका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

बस में सवार होकर ट्रक को ओवरटेक किया

वाहन चैकिंग कर रही पुलिस ने मवेशी से भरे ट्रक के नहीं रूकने पर उसका पीछा किया। इस दौरान सात से अधिक पुलिसकर्मी सिवनी से आ रही बस में सवार होकर ट्रक को ओवरटेक किया। पुलिस टीम ने बस अड़ाकर ट्रक को रोका। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई जितेन्द्र यादव, एसआई तरूण मरकाम, एएसआई महेन्द्र सिंह बघेल, भगवत प्रसाद तिवारी, रवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मानसिंह, आरक्षक युवराज रघुवंशी, अभिषेक, शैलेन्द्र्र, अनिल, राजेन्द्र शामिल थे।

Created On :   18 July 2019 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story