तड़ीपार बेखौफ कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी , पुलिस ने माल सहित दबोचा

Police arrested md drugs smuggler nagpur maharashtra
तड़ीपार बेखौफ कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी , पुलिस ने माल सहित दबोचा
तड़ीपार बेखौफ कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी , पुलिस ने माल सहित दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मृणाल गजभिये (24)  आनंदनगर, सीताबर्डी, राहुल ऊर्फ चिल शंकर लेपसे (23)  दिघोरी नाका, साईंनगर और जिया खान ताज खान (31)  भालदारपुरा गंजीपेठ निवासी है। इन तीनों आरोपियों से पुलिस ने करीब 29 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 1 लाख 17 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मृणाल गजभिये सीताबर्डी क्षेत्र से तड़ीपार किया गया है। वह शहर में रहकर एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। आरोपी को पुलिस दस्ते ने  गुप्त सूचना मिलने पर वाड़ी स्थित मेहता काॅम्प्लेक्स के सामने से धरदबोचा।  इस आरोपी से करीब 19 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित करीब 67 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। इस आरोपी को  एक वर्ष के लिए शहर से तडीपार किया गया है। उसके बाद भी वह शहर में रहकर ड्रग्स की बेखौफ होकर तस्करी कर रहा था। इस आरोपी के खिलाफ वाड़ी थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 

जाल बिछाकर पकड़ा
मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने दूसरी कार्रवाई बेलतरोड़ी क्षेत्र में की। दस्ते को नया मनीषनगर परिसर में एमडी ड्रग्स तस्कर के छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस दस्ते ने जाल बिछाकर आरोपी राहुल ऊर्फ चिल शंकर लेपसे (23)  दिघोरी नाका, साईंनगर आैर जिया खान ताज खान (31)  भालदारपुरा गंजीपेठ निवासी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास 10 ग्राम एम डी ड्रग्स सहित करीब 50 हजार रुपए का माल मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी राहुल और जिया खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में  कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते, सहायक निरीक्षक विजय कसोधन, बाजीराव कुरले, प्रदीप पवार, प्रशांत देशमुख, नितीन रांगणे, सतीश निमजे, राकेश यादव, नितीन मिश्रा, राहुल गुमगांवकर, प्रियंका गोदमले, राजकुमार देशमुख, विठोबा काले, नृसिंह दमाहे, सतीश मेश्राम व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Created On :   2 Jan 2020 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story