48 घंटे में लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामग्री बरामद
डिजिटल डेस्क सीधी। लूट के आरोपियों को रामपुर नैकिन पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार कर लिया है। लुटे गए सामान की पुलिस ने बरामदगी भी कर ली है। आरोपियों ने गड्डी पहाड़ पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि फरियादी रजनीश यादव उम्र 20 साल निवासी सहिजना थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा ने 16 अक्टूबर को थाना आकर लिखित रिपोर्ट किया कि 15 अक्टूबर को अपनी मोटरसाइकिल एमपी 17 एमवाई 5006 में अपने चचेरे भाई रोहित यादव को बैठा कर घर जाते समय गड्डी पहाड़ में करीब 8:30 बजे रात अज्ञात तीन बदमाशों के द्वारा रोककर मारपीट कर मोटरसाइकिल व रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन व पर्स में रखे पैसे व कागजात कुल कीमत करीबन 85000 रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व लूटपाट कर गड्डी पहाड़ तरफ भाग गए हैं। सूचना पर अपराध क्रमांक 754/20 धारा 394 ताहि कायम किया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी स्वयं अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किये तथा फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्तियो के पता तलाश हेतु मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर सूचना व फरियादी के निशानदेही के आधार पर संदिग्धो को हिरासत में लिया जाकर कड़ाई से पूछाताछ की गई, जिस पर संदेही नफीस पिता मो. सब्बीर उम्र 20 वर्ष निवासी पाली थाना गोविदगढ़ जिला रीवा ने जूर्म स्वीकार करते हुये घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियो के नाम बताये जिन्हे तत्काल दबिश देकर हिरासत में लिया गया। घटना कारित करने वाले तीनो आरोपियों द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुये लूटी गयी मोटरसाइकिल एमपी 17 एमवाई 5006, रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन व पर्स में रखे पैसे व कागजात लूटे गए कुल मशरूका कीमत करीबन 85000 रुपये जप्त किए हैं। आरोपी नफीस पिता मो. सब्बीर उम्र 20 वर्ष निवासी पाली थाना गोविदगढ़ जिला रीवा, संतोष पटेल पिता मुनेन्द्र पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी कोरीगवा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, सरीफ खान पिता मुस्तादिद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमिरती थाना गुढ़ जिला रीवा सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. अशोक पाण्डेय, सउनि. इन्द्रवली सिंह, आर. विवेक ंिसंह, अभिषेक शुक्ला, अमित तिवारी, नायक शशिशेखर उपाध्याय एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   18 Oct 2020 10:13 PM IST