- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जंगल में बांधकर रखे 126 मवेशियों को...
जंगल में बांधकर रखे 126 मवेशियों को छुड़ाया
डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तहसील के ग्राम रोहणा के जंगल परिसर मेंं तार का कंपाउंड तैयार कर क्रुरता से बांधकर रखे गए 126 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया है। छुड़ाए गए मवेशियों की कींमत लगभग छह लाख 30 हजार रुपए बतायी जा रही है। उक्त सभी मवेशियों को साकोली तहसील के ग्राम बरड किन्ही निवासी ध्यान फाउंडेशन गौशाला में भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ग्राम रोहणा के जंगल परिसर में कुछ मवेशियों को क्रुरता से बांधकर रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहंुचकर दो पंच के सामने 126 मवेशियों को जब्त किया। यहां आरोपियों द्वारा मवेशियों केे चारे, पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। इस मामले में पवनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 11 (1) (एफ) 11 (एफ) 11 (1) (एच) जानवर क्रुरता प्रतिबंध अधिनियम 1960, उपधारा 5 (ब), महाराष्ट्र जानवर संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागिय पुलिस अधिकारी श्रीमती रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में जगदिश गायकवाड के नेतृत्व में लक्ष्मण भिलावे ने की।
Created On :   22 Nov 2021 7:02 PM IST