शिक्षक की काव्य रचना ओएमजी बुक आफ रिकार्ड में हुई दर्ज
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले की तहसील अजयगढ क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला पथरियान में पदस्थ भापतपुर निवासी प्राथमिक शिक्षक प्रकाश पाण्डेय बंजारी की राष्ट्रप्रेम से ओतप्रेात काव्य रचना ओएमजी बुक आफ रिकार्ड में शामिल की गई है। बता दें शिक्षक कवि प्रकाश पाण्डेय मूलत: छतरपुर जिले के बंजारी गांव निवासी वरिष्ठ कवि डॉ. जगप्रसाद पाण्डेय के छोटे भाई हैं। जिनकी काव्य रचना भी ओएमजी आफ रिकार्ड में शमिल की जा चुकी है। उत्तरखण्ड स्थित प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ने भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" से प्रेरित होकर कविता संग्रह भारत-७५ देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत उत्कृष्ट संकलन प्रकाशित किया गया है तथा भारत के ७५ मशहूर रचनाकारों की ७५ देश भक्ति से सराबोर काव्य रचनाओं को शामिल किया गया है। जिसमें युवा कवि प्रकाश पाण्डेय को भी स्थान मिला है। शिक्षक श्री पाण्डेय की इस उपलब्धि पर उनके साथी कवि मित्रों, ंसबधीजनों सहित क्षेत्रीय लोगों ने उन्हे ंबधाई दी है।
Created On :   18 Feb 2022 2:43 PM IST