पीएम आवास: पूरी किश्त, अधूरे काम पर 2 पंचायत सचिव निलंबित

PM Awas: Full installment, 2 Panchayat secretaries suspended for incomplete work
पीएम आवास: पूरी किश्त, अधूरे काम पर 2 पंचायत सचिव निलंबित
सतना पीएम आवास: पूरी किश्त, अधूरे काम पर 2 पंचायत सचिव निलंबित

डिजिटल जेस्क सतना। मैहर जनपद के दो पंचायत सचिवों को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें पटेहरा के पंचायत सचिव देवकरण पाठक और जोबा के पंचायत सचिव युवराज सिंह शामिल हैं। शनिवार को मैहर जनपद  के ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा  के दौरान उन्होंने पाया कि पटेहरा पंचायत में ४८ हितग्राहियों को तीसरी किश्त जारी होने के बाद भी आवास अपूर्ण हैं। इसी प्रकार जोबा पंचायत में ३७ हितग्राहियों को तृतीय किश्त मिलने के बाद भी आवास अधूरे पाए गए।  कलेक्टर ने पीएम आवास, गौशाला निर्माण, मनरेगा, हेल्पलाइन, आयुष्मान कार्ड और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की पंचायत वार समीक्षा की। 
४ संविदा कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस :—-  
 झुकेही पंचायत की समीक्षा के दौरान ३४ पूर्ण आवासों में से २ आवासों के नॉमिनी परिवर्तन की कार्यवाही में विलंब से नाराज कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बीसी पीएम आवास मेघा जैन को संविदा समाप्ति का नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंन 
स्वच्छता परिसर के अधूरे काम और  ओडीएफ प्लस में पंचायतों के लिए कचरा गाड़ी का प्रस्ताव नहीं भेजने पर जनपद पंचायत के ब्लाक समन्वयक एसबीएम को भी बर्खास्तगी का नोटिस दिए जाने की हिदायत दी।  पटेहरा के उपयंत्री हरनाम सिंह और  समन्वयक पीसीओ रामलाल को भी संविदा संविदा समाप्ति के नोटिस दिए जाएंगे। कलेक्टर ने  जोबा के रोजगार सहायक (जीआरएस) रामभुवन साकेत का १५ दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 
५ उपयंत्रियों को शोकाज :- 
मैहर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में  मनरेगा और अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के दौरान 
कमजोर परफारमेंस पर उपयंत्री हरनाम सिंह, प्रमोद तिवारी, लखन चौहान, लक्ष्मण प्रजापति एवं  रमेश सिंह के भी कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।  समीक्षा बैठक में  जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव और जनपद सीईओ वेदमणि मिश्रा भी उपस्थित थे। 
 औचक निरीक्षण पर मैहर पहुंचे:———
शनिवार की सुबह औचक निरीक्षण पर मैहर पहुंचे कलेक्टर ने मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यो ,  मंदिर मेला क्षेत्र , सनकुटा, गरभदा तालाब और  अरकंडी में कचरा डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं और सुरक्षा की जानकारी भी ली। जलापूर्ति की व्यवस्था के अवलोकन के लिए वह टमस के तट पर स्थित  सम्पवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी गए।  कृषि उपज मंडी और नगर की सफाई व्यवस्था के साथ उन्होंने  मैहर बायपास के निर्माणाधीन स्थल पर मौजूद पुरानी सड़क का अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए। 
जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और नगर पालिका के सीएमओ जितेन्द्र सिंह भी साथ में थे।

Created On :   7 Feb 2022 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story