- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- प्लास्टिक दुकान में लगी आग -देवी...
प्लास्टिक दुकान में लगी आग -देवी मंदिर में युवक ने काटी अपनी जीभ
डिजिटल डेस्क सीधी। शहर के पालिका बाजार स्थित प्लास्टिक सामान की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग से दुकान में रखी लाखों की सामग्री खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक पालिका बाजार स्थित जय बाबा प्लास्टिक दुकान के मालिक बुधवार की शाम कारोबार उपरांत घर चले गये थे। रात करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई जिससे आसपास के क्षेत्र में धुआ ही धुआ छा गया। दुकान से धुआ उठने पर जब अन्य लोगों को जानकारी हुई तो दुकानदार को खबर की गई किन्तु आग पर काबू पाने के पहले ही सामग्री खाक हो गई थी। दुकानदार के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से हुई आगजनी से करीब चार लाख की नुकसानी हुई है।
घोघरा देवी मंदिर में युवक ने काटी अपनी जीभ
घोघरा देवी मंदिर में आज सुबह एक युवक ने जीभ काटकर चढ़ा दी है। अमूमन नवरात्रि के समय देवी भक्तों द्वारा जीभ चढ़ाने की घटना सामने आती है किन्तु बिना किसी देवी उत्सव के जीभ काटने की घटना ने अचंभित कर दिया है। बताया जाता है कि किसी मनौती के पूर्ण होने पर युवक ने श्रद्धा पूर्वक देवी प्रतिमा के समक्ष जीभ काटकर चढ़ाई है। घटना की जानकारी कमर्जी थाना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Created On :   20 Nov 2020 5:09 PM IST