जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ

Plasma machine inaugurated in district hospital
जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ
सांसद विवेक तन्खा ने कहा-विकास की अपार संभावनाएं जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। औद्योगिक इकाई का कटनी हब कहलाता है, साथ ही रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन भी है। यह बात राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन के शुभारंभ पर कही। इन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश ही हम सभी का है। जबलपुर के साथ-साथ विकास की प्राथमिकता में कटनी जिला भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। जिले में प्लाज्मा मशीन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए सांसद श्री तन्खा ने 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृति की थी।

जिसके बाद अब लोगों को जरुरत में यह सुविधा यहीं पर मिलेगी। नई बिल्डिंग में इस मशीन को स्थापित किया गया है। इस दौरान बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनु दीक्षित, युकां जिला अध्यक्ष अंशू मिश्रा, प्रियदर्शन गौर, विवेक खम्परिया, करण सिंह चौहान, श्रेहा खण्डेलवाल के साथ अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके साथ अन्य कार्यक्रमों भी सांसद ने सहभागिता निभाई। यहीं पर जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला के साथ अन्य अधिवक्ताओं ने लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें और अधिवक्ताओं के लिए वाहन शेड की व्यवस्था के संबंध में राशि उपलब्ध कराने के संबंध में सांसद को ज्ञापन सौंपा। मांझी समाज का प्रतिनिधि मण्डल भी सांसद से मिला। समाज के लिए धर्मशाला निर्माण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया, संरक्षक सुखराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य प्रेम केवट सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्लीमनाबाद के भेड़ा मोड़ में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी ने क्षेत्र के विकास के संबंध में सांसद के समक्ष मांगें रखी। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, राकेश साहू, रंजीत यादव, रामनारायण यादव, अधिवक्ता ओंकार गौतम सहित क्षेत्र के अन्य लोग रहे। गाटरघाट समीप रजक समाज पंचायती भवन में राज्यसभा सांसद का अभिनंदन हुआ। मौके पर विजय रजक, मुकेश, प्रशांत, दीपक, गंगाराम, कमल व अन्य की उपस्थिति रही।

 

Created On :   12 Dec 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story