गायत्री परिवार अमानगंज द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Plantation done by Gayatri family Amanganj
गायत्री परिवार अमानगंज द्वारा किया गया वृक्षारोपण
अमानगंज गायत्री परिवार अमानगंज द्वारा किया गया वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क, अमानगंज । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार शाखा अमानगंज के गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्य पन्ना रोड अमानगंज में नदी के किनारे हनुमान जी मंदिर प्रांगण में किया गया। वृक्षारोपण में फलदार, छायादार वृक्षों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के औषधि युक्त पौधे लगाये गये। उपस्थित अतिथि एवं गायत्री परिवार के परिजनों ने 1 वर्ष तक वृक्षों का सतत संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। गायत्री परिवार के परिजनों ने बताया कि आज विभिन्न प्रकार की जितनी भी प्राकृतिक आपदायें एवं समस्यें हैं अधिकांश वृक्षों की कमी या वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही हो रही है। वह पर्यावरण अशुद्धि या जल संकट जैसी अनेकों अनेक समस्यायें हैं। वृक्षों से हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि समस्त जीवो का जीवन वृक्षों पर ही आधारित है। गायत्री परिवार ने समाज हित में रचनात्मक कार्य करते हुए सर्वे भवंतु सुखिन: के उद्देश्य से प्रकृति का संतुलन बना रहे एवं सभी का जीवन सुखमय  हो ऐसी मंगल कामना के साथ आज विभिन्न प्रकार के पौधों से वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। कार्यक्रम में गायत्री परिवार शाखा अमानगंज से हरिकांत रेजा, लल्लू लाल रावत, धीरज बड़ेरिया, बृजेंद्र डेगरे, कृष्णा सोनी, अनिल गुप्ता, रजनीश कुचया, श्रीमती कंचन कंथरिया, श्रीमती ममता डेगरे, श्रीमती रश्मि नीरज बड़ेरिया, श्रीमती रेखा बडेरिया आदि परिजनों की सहभागिता एवं सहयोग रहा। 

Created On :   28 Feb 2022 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story