सड़क दुर्घटनाएं टालने आवश्यक उपाययोजना करें- जिलाधिकारी

Plan necessary measures to avoid road accidents - District Magistrate
सड़क दुर्घटनाएं टालने आवश्यक उपाययोजना करें- जिलाधिकारी
निर्देश सड़क दुर्घटनाएं टालने आवश्यक उपाययोजना करें- जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले से राष्ट्रीय महामार्ग, राज्य महामार्ग और जिला मार्ग गुज़रते है । इन मार्गो से गुज़रनेवाले वाहन तेज़ी से दौड़ते है । सम्बंधित विभाग आवश्यक स्थानों पर गतिरोधक लगाने की कार्रवाई करने हेतु ऐसे स्थानों को भेंट दे । साथही गतिरोधक दर्शानेवाले फलक लगाकर सड़कों के गड्ढे पाटने का काम भी प्राथमिकता से करें । दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध करवाएं । सम्बंधित यंत्रणाओं को सड़कांे पर हादसे टालने के लिए आवश्यक उपाययोजना करने के निर्देश जिलाधिकारी तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष शण्मुगराजन एस. ने दिए । 

सोमवार 26 सितम्बर को जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की सभा को जिलाधिकारी सम्बोधित कर रहे थे । सभा में सहायक जिलाधिकारी श्रीमती मिन्नू पी.एम., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे, जिला शल्यचिकीत्सक डा. विजय कालबांडे, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व्यंकट मिठ्ठेवाड, वाशिम नगर परिषद के मुख्याधिकारी दिपक मोरे, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समरीन सैय्यद प्रमुख रुप से उपस्थित थे । जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने आगे कहा कि महामार्ग पुलिस, उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय व पुलिस विभाग को वाहनाें पर कार्रवाई करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है । सम्बंधित बाबनिहाय कार्रवाई कर अपना लक्ष्य पूर्ण करें । स्पीडगन के आधार पर तेज़ रफ्तार दौड़नेवाले वाहनाें पर कार्रवाई की जाए, जिससे सड़क सुरक्षा की जा सकेंगी । साथही अकोला नाका से पुसद नाका तथा हिंगोली मार्ग पर गड्ढे पाटने की कार्रवाई तत्काल किए जाने की बात भी उन्होंने कही ।

पुसद नाका चौराहे पर अवैध यात्री ढुलाई के कारण होनेवाले हादसों को टालने के लिए पुलिस यातायात शाखा विशेष ध्यान देकर यात्रियों और वहां के नागरीको की असुविधा टालने की बात कहते हुए जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने बताया की दुर्घटना में घायलों की मदद करनेवाले व्यक्तियों को पुरस्कार देने की कार्रवाई की जाए, जिससे समाज में अच्छा संदेश जाएंगा । हिरडे ने समिति सभा के मद्देनज़र अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी । सभा में राष्ट्रीय महामार्ग वाशिम के प्रकल्प संचालक, महामार्ग पुलिस अमानी के पुलिस निरीक्षक, औरंगाबाद के राष्ट्रीय महामार्ग प्रकल्प संचालक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल अमरावती के उपविभागीय अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे । 

Created On :   28 Sept 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story