- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, एक...
तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत- दो दर्जन से भी अधिक घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रृद्धालुओं को चारों धाम की तीर्थ यात्रा कराते हुये चित्रकूट से उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिये जा रही तीर्थ यात्रियों की बस शुक्रवार को पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर स्थित मोहनगढ़ी में एक ट्रक के साथ क्रासिंग के दौरान पलट गयी। बस पलटने से एक तीर्थ यात्री पकंज धनगढ़ पिता धनराज धनगढ़ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा जिला मंदसौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। 28 तीर्थ यात्रियों के घायल हो गए।
ट्रक ने मारी टक्कर
जाने की जानकारी सामने आयी है जिनमे से 22 तीर्थ यात्रियों को पन्ना जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यात्री बस क्रमांक आरजे-09-पीए-5600 खरगौन, इंदौर, मंदसौर, कुरावद आदि जिलो के तीर्थ यात्रियों को चारों धाम की यात्रा और जल भरने के लिये 11 मई 2019 को निकली थी। यात्री बस में सवार तीर्थ यात्री केदारनाथ, गंगौत्री, जमुनौत्री से जल भर कर वापस लौट रहे थे और यात्रा के तहत वह चित्रकूट से दर्शन करते हुये उज्जैन महालेश्वर के दर्शन करने के लिये जा रहे थे। 6-7 जून 2019 की रात्रि को 11 बजे पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सतना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनगढ़ी के समीप एक ट्रक चालक द्वारा क्रासिंग के दौरान तीर्थ यात्री बस को ठोकर मार दी जिससे यात्री बस असंतुलित होकर पलट गयी। अचानक हुए हादसे से घायल हुये तीर्थ यात्री तथा अन्य लोग रोने विलखने लगे। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली नगर निरीक्षक अरविन्द सिंह कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक बी.के.सिंह बघेल तथा थाने का पुलिस बल, 108 वाहन तथा 100 डायल वाहन मौके पर पहुंच गये और घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना मेंं उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। बस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक यात्री दिलीप पिता माझी लाल कुमावत की हालत गंभीर होने के चलते उसे पन्ना जिला चिकित्सालय से रीवा रिफर किया गया।
ये तीर्थ यात्री हुये दुर्घटना में घायल
मोहनगढ़ी के पास घटित हुये हादसे में जो यात्री घायल हुये है उनमें अन्ना लाल पिता रामअसरे माली उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टोडी थाना बाकिट जिला मंदसौर, प्रेमलता पति विष्णु प्रसाद गुर्जर उम्र 70 वर्ष निवासी अफगलपुर जिला मंदसौर, रामलाल पिता संतलाल उम्र 25 वर्ष निवासी गुजरढ़ा जिला मंदसौर, तुलाराम पिता देवाजी कौर उम्र 59 वर्ष निवासी कुशवत थाना बलवाढा जिला खरगौन, राकू बाई पति तुलाराम कौर उम्र 56 वर्ष निवासी सिकुरावत थाना बलवाढा जिला खरगौन, मोहन पिता लक्ष्मण धनगढ़ उम्र 60 वर्ष निवासी धागड़ी थाना बलवाढा जिला खरगौन, नीता बाई पति मोहन धनगढ़ उम्र 55 वर्ष निवासी धागड़ी थाना बलवाढा जिला खरगौन, डालचंद्र पिता गोबरधन वसिया उम्र 45 वर्ष निवासी कुकड़ीधर जिला नीमच, सुदीना पति राधेश्याम तमौली उम्र 50 वर्ष निवासी कुकड़ीधर जिला नीमच, बारेलाल पिता चंपालाल उम्र 28 वर्ष निवासी भट्टन जिला मंदसौर, बाबू सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी मंदसौर, दिलीप पिता माझी लाल कुमावत उम्र 58 वर्ष निवासी रामडेकढ़ी जिला मंदसौर, भूरी देवी पति धर्मराज चांदना उम्र 58 वर्ष निवासी सुदामानगर इंदौर, कलाबाई पति सेवाराम उम्र 55 वर्ष निवासी कौरावन जिला खरगौन, मगन बाई पति नंदलाल माली उम्र 55 वर्ष निवासी नीमच, रूप सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी मंदसौर घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया।
Created On :   7 Jun 2019 7:00 PM IST