- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- डुप्लीकेट चाबी लगाकर गैरेज के सामने...
डुप्लीकेट चाबी लगाकर गैरेज के सामने से पिकअप वाहन पार
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भटेरा में 22 मई की रात गैरेज के सामने खड़े पिकअप वाहन क्रमांक-यूपी64 एटी 6372 को चोरों ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से चोरी कर लिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 11 दिन पहले चोरी की घटना के बाद फरियादी द्वारा तत्काल कोतवाली में शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पतासाजी शुरू की और गुरुवार को परसवाड़ा के दुगलई से तीन आरोपियों सुंदरलाल पिता धूरनलाल मोहारे (37), राजकुमार पिता शिवराम मोहारे (28) और राधेश्याम उर्फ परदेशी पिता मनोज लिल्हारे निवासी उम्र-25 भटेरा को गिरफ्तार किया है। ऑटो डीलर का काम करने वाले भटेरा निवासी फरियादी मुकेश डहाके ने बताया कि 22 मई की शाम अपने पिकअप वाहन को सुधारने के लिए अपने छोटे भाई लालू डहाके के गैरेज के सामने खड़ा किया था। दूसरे दिन पिकअप वाहन जगह पर नहीं था। कई जगह वाहन के बारे में पतासाजी की, लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली। कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि चोरी की घटना चोरों द्वारा नशे की हालत में की गई थी। उन्होंने पैसों के लिए घटना को अंजाम दिया था। चोरी किए वाहन को उन्होंने परसवाड़ा के जंगल में छिपाकर रखा था, ताकि कुछ दिन बाद इसे कबाड़ में कलपुर्जे बेचकर पैसे ले सकें।
Created On :   2 Jun 2022 7:15 PM IST