बारातियों की पिकअप पलटी, 29 घायल 7 की हालत गंभीर

Pickup of wedding processions overturned, condition of 29 injured 7 critical
बारातियों की पिकअप पलटी, 29 घायल 7 की हालत गंभीर
सतना बारातियों की पिकअप पलटी, 29 घायल 7 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर थाना अंतर्गत देवरा गांव के पास बारातियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 29 लोग घायल हो गए, इनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को कटनी जिले के इटौरा से चंद्रभान कोल की बारात देवराजनगर निवासी कमलेश कोल के घर आई थी, जहां सभी वैवाहिक कार्यक्रम हंसी-खुशी सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार दोपहर को विदाई कर दी गई। वर-वधु के रवाना होने के बाद 40 से ज्यादा बाराती पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए- 2963 से गांव के लिए निकल पडे, लेकिन तकरीबन डेढ़ बजे देवरा के पास पहुंचते ही ड्राइवर की लापरवाही से पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे की सूचना तुरंत डॉयल 100 पर दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को देवराजनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां 29 को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। हालत गंभीर होने पर 7 घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। पीडि़तों ने बताया कि ड्राइवर बेहद लापरवाही के साथ लहराते हुए वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
इनको लाया गया अस्पताल ---
हादसे में गंभीर रूप से घायल मंगल कोल 45 वर्ष, हरप्रसाद कोल 40 वर्ष, चंद्रभान आदिवासी 40 वर्ष, भइयालाल आदिवासी 65 वर्ष, देववती आदिवासी 15 वर्ष, कृष्णा आदिवासी 12 वर्ष और आरती आदिवासी 10 वर्ष, सभी निवासी इटौरा, जिला कटनी, को एम्बुलेंस के जरिए देवराजनगर से जिला चिकित्सालय सतना लाया गया है। वहीं 22 अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   29 Jun 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story