- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पापड़ा हत्याकांड की सफल जांच करने...
पापड़ा हत्याकांड की सफल जांच करने पर पीआई बोरकर सम्मानित
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). विदर्भ के बहुचर्चित गांव पापड़ा के आठ वर्षीय बच्ची के हत्या प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने सफलतापूर्वक जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में रवानगी की। पुलिस अधिकारी के इस परिश्रम का जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने संज्ञान लेकर साकोली के थानेदार जितेंद्र बोरकर व उनकी टीम का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। तहसील के पापड़ा गांव की 8 वर्षीय छात्रा हत्याकांड में पुलिस प्रशासन के साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा था। घटना सामने आने पर अलग-अलग चर्चाएं हो रही थी। एक सप्ताह के बाद भी आठ वर्षीय बच्ची का हत्यारा मिल नहीं रहा था। स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ पूरा पुलिस प्रशासन आरोपियों की जांच में रात दिन प्रयास कर रहा था। फॉरेन्सिक टीम, डॉग स्क्वाॅड का उपयोग किया गया। डॉग स्क्वाॅड ने मुख्य आरोपी के घर के सामने रूककर जांच की दिशा पुलिस को दी थी। इस घटना में पुलिस ने प्रथम संदेह के आधार पर आरोपी को कब्जे में लिया था। उसने दी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबत दिशा निर्देश प्राप्त होने से उस आधार पर पुलिस ने जांच करना शुरू की। 9 दिनों के पश्चात मुख्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस कार्य का संज्ञान लेकर जिला मुख्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी व उप पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के हाथों साकोली के थानेदार जितेंद्र बोरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक पूनम कुंभरे, कोमलकुमार सूर्यवंशी, धीरज खोब्रागडे, धनराज सेलोकर, सहाय्यक फौजदार मिलिंद जनबंधु, पुलिस हवालदार विजय हेमने, हेमराज मेश्राम, अमितेश वडेट्टीवार, संदीप भगत, पुलिस नायक गुलाब घासले, किशोर फुंडे, दिनेश तिजारे, राजेश बांते, अश्विन भोयर, भूषण गजभिये, पुलिस कान्स्टेबल सचिन कापगते, चंद्रहास थेर, भूपेश हटवार, सचिन राऊत, धनविजय गणवीर, गणेश बरीये, गोविंद शिंदे, गौतम थुलकर, योगेश्वर वैरागडे, चंद्रभान मडावी, महिला पुलिस शिपाई विजया घोनमोडे, दुर्गा कंगाले, संगीता लुटे, पुलिस वाहन चालक राकेश हेमके, अनिल तवाडे, सुरेश काकडे, राजेश येडमाके आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Created On :   12 Dec 2022 6:55 PM IST