उज्जैन: चिकित्सक आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिये बेहतर प्रयास करें –संभागायुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उज्जैन: चिकित्सक आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिये बेहतर प्रयास करें –संभागायुक्त

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन शुक्रवार को संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना की मौजूदगी में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि चिकित्सक आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिये और बेहतर प्रयास करें। मानव सेवा की भावना को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें तथा ऐसी सोच विकसित करें जिसमें अपनी ओर से वे स्वास्थ्य सेवाओं में और क्या-क्या सुधार कर सकते हैं। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि शहर के जिला चिकित्सालय में स्थित कैंसर युनिट के बेहतर विकास के लिये विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाये। संभागायुक्त ने कहा कि यह कैंसर युनिट अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसमें उज्जैन संभाग के सभी जिलों से लोग इलाज के लिये आते हैं। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन यहां दिल्ली, मुम्बई और अन्य बड़े शहरों के कैंसर विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देते हैं, इसीलिये इस युनिट का और विकास किया जाना बेहद जरूरी है। संभागायुक्त ने कहा कि महाकाल मन्दिर के समीप स्थित जच्चाखाना को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किये जाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाये। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित यदि किसी चिकित्सक को कोई परेशानी हो तो वह तुरन्त प्रशासन को अवगत कराये। जिला चिकित्सालय में स्टाफ के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र-अतिशीघ्र की जाये। चिकित्सालय में नवीन सिटी स्केन मशीन और एमआरआई मशीन लाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाये। संभागायुक्त ने बैठक में चिकित्सकों से जिला चिकित्सालय में अन्य अत्यावश्यक सुविधाओं की आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसमें चिकित्सालय के आईसीयू का विस्तारीकरण, अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण खरीदे जाने तथा कैंसर युनिट में कुछ नई मशीनें तथा उपकरण उपलब्ध करवाये जाने पर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। संभागायुक्त ने शहर के अलावा अन्य विकास खण्डों में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में चिकित्सकों से पूछा। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि चिकित्सकों के फीडबैक के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं में निरन्तर सुधार के प्रयास किये जायेंगे। संभागायुक्त ने शासकीय चिकित्सालयों में डायलिसिस की व्यवस्था की जानकारी ली। बताया गया कि वर्तमान में शासकीय चिकित्सालयों में डायलिसिस की कुल 10 मशीनें है। इस पर संभागायुक्त ने कहा कि डायलिसिस के सेशंस को और बढ़ाया जाये। साथ ही कोविड पेशेंट्स के लिये डायलिसिस की अलग से मशीन उपलब्ध कराई जाये। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क है। संभागायुक्त ने इसमें और सुधार करने के तथा डायलिसिस की एक अलग से युनिट बनाये जाने के निर्देश दिये। कई अस्पतालों में संचालित सोलर प्लांट की बैटरी खराब होने के सम्बन्ध में उन्हें तुरन्त बदलवाये जाने के लिये कहा। नागदा के सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू में स्टाफ की शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ति करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिये गये। शासकीय जीवाजीगंज अस्पताल की छत पर वाटरप्रूफिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। माधव नगर चिकित्सालय में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने तथा इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिये कहा गया। छत्रीचौक स्थित डिस्पेंसरी को बतौर डिलेवरी पाइंट के रूप में डेवलप करने के सम्बन्ध में भी विधिवत प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा गया। संभाग के ड्रग रजिस्टेंट रोगियों के लिये अलग से दो वार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि शासकीय अस्पतालों के वार्डों के रख-रखाव के लिये शहर की सामाजिक संस्थाओं से भी आवश्यक सहयोग करने की अपील किये जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत टीकाकरण अभियान की स्थिति की समीक्षा की। लॉकडाउन के पश्चात जिले में टीकाकरण के कवरेज बढ़ाये जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। बैठक में एचएमआईएस रिपोर्ट और अनमोल एप इंट्री की समीक्षा के दौरान उज्जैन शहरी क्षेत्र में एएनएम द्वारा सही तरीके से डाटा फिडिंग नहीं किये जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि सभी बीएमओ इसकी मॉनीटरिंग सही ढंग से करें। बैठक में शिकायत के आधार पर एएनएम द्वारा दुर्व्यवहार और उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर ने करोहन की एएनएम इंदु मालवीय, निनौरा की एएनएम मंजुला वर्मा और गुनई की %

Created On :   8 Aug 2020 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story