एसटीपी के गड्ढे में डूबने से फुफेर भाई-बहन की मौत

Phufer siblings died due to drowning in STP pit
एसटीपी के गड्ढे में डूबने से फुफेर भाई-बहन की मौत
मछली मारते वक्त फिसला पैर, पांच घंटे बाद मिला शव एसटीपी के गड्ढे में डूबने से फुफेर भाई-बहन की मौत


डिजिटल डेस्क कटनी। शहर के कुठला थाना क्षेत्र में अधूरे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के गड्ढे में डूबने से रविवार को दो मासूमों की मौत हो गई। आठ वर्षीय बालिका और बालक एक ही परिवार के रहे। सुबह छह बजे रिया उर्फ आशू बैन (8) पिता रामदास और कृष्णा बैन पिता दिनेश बैन (8) घर से मछली मारने के लिए कहकर निकले थे। दोनों मासूम फुफेर भाई-बहन हैं। दिनेश बैन के परिवार का कुलदीपक बुझ गया, कृष्णा तीन बहनों में अकेला भाई था। जबकि रामदास की दो पुत्रियां एवं एक पुत्र है, जिसमें रविवार को रिया की मौत हो गई। दोनों बच्चे एक से डेढ़ घंटे बाद भी जब नहीं लौटे तो परिजनों ने पतासाजी शुरु कर दी। बस स्टैण्ड से पांच सौ मीटर दूर कोहारी नाले के समीप निर्माणाधीन एसटीपी के लिए खोदे गए गड्ढों में नजर पड़ी। यहां पर एक  तरफ से मिट्टी धंसकने के निशान देखकर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। तब इसकी जानकारी कुठला पुलिस को दी और परिजन स्वयं ही गड्ढे में बच्चों की तलाश करने लगे। आसपास के लोग भी जो तैरना जानते थे। उन्होंने भी गड्ढे में तलाश की। दोपहर करीब 12 बजे दोनों मासूमों के शव निकाले जा सके। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे नायब तहसीलदार ने दोनों परिवारों को दस-दस हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी एवं 4-4 लाख रुपये परिवार सहायता राशि दिलाने का   आश्वासन दिया।

Created On :   26 Sept 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story