- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- पीकेवी के सोलर प्लांट देखकर लोगों...
पीकेवी के सोलर प्लांट देखकर लोगों का बढ़ा उत्साह
डिजिटल डेस्क, अकोला. डा पंजाबराव देशमख कृषि विश्वविद्यालय के अपारंपारिक ऊर्जा स्त्रोत व विदुयत अभियांत्रिकी विभाग ने सौर ऊर्जा से चलने वाले विभिन्न उपकरण तैयार किए है। जिसमें प्रमुख रूप से सार्वजनिक स्थानों पर सोलर प्लांट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोलर लाईट में चार चार्जिंग पाईंट लगाए है। इसके लगाने पर सौर ऊर्जा से संग्रहित होने वाली 1 किलो वैट की बिजली उसमें लगाई गई दो बैटरियों में संग्रहितह होती है। इस बिजली से 10 इलेक्ट्रिक्ल बाईक आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस सोलर लाईट की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए है। इस सोलर लाईट को सार्वजनिक स्थान के अलावा बिजली की जहां आवश्यकता है तथा वहां पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है वहां लगाने पर सौर ऊर्जा से बिजली संग्रहित कर उसका उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा सोलर खरपतवार मशीन का निर्माण किया है। इस यंत्र में 18 एमपीअर की बैटरी लगाई है। इसे सौर ऊर्जा से चार्ज करने के पश्चात इसका किसान आसानी से उपयोग कर सकते हैँ इसकी कीमत केवल 30 हजार रूपए है। इसके अलावा सौर ऊर्जा कटाई यंत्र बनाया गया है। इस सौर ऊर्जा यंत्र से गेंहू, चावल, घास की कटाई असानी से होती है। इसकी कीमत केवल 15 हजार रूपए है। पीकेवी के अपारंपारिक ऊर्जा स्त्रों व विद्यत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से तैयार किए इन यंत्रों के इस्तेमाल से न केवल मेहनत बचती है अपितु बिजली की बडे पैमाने पर बचते होती है।
Created On :   30 Dec 2022 5:47 PM IST