लोग हटने को कह रहे थे, पटरी पर खड़ी रहीं युवती - मौत

People were asking to move away, the girl standing on the track - committed suicide
लोग हटने को कह रहे थे, पटरी पर खड़ी रहीं युवती - मौत
खुदकुशी लोग हटने को कह रहे थे, पटरी पर खड़ी रहीं युवती - मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। नागपुर रेल लाइन पर गुडधी गेट के समीप 17 वर्षीय युवती ने खुद को रेल के सामने झोंक कर खुदकुशी करने की दर्दनाक घटना घटी है। 11 जून को सायंकाल 6 बजे के दौरान यह घटना हुई। युवती ने इस तरह कठोर निर्णय क्यों लिया यह अभी रहस्य बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामे की कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार युवती ने अपना दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच–27–बी.के–0382 पटरी के समीप खड़ी कर रखी पायी गई। दुपहिया की डिक्की में रखे हुए दस्तावेजों से युवती की पहचान पुलिस ने की है। जिसके अनुसार युवती की उम्र 17 से 20 के दौरान हो सकती है। बड़ी उमरी राष्ट्रीय शाला के समीप किराए के मकान में युवती का परिवार रहता है। खुदकुशी करने वाली युवती स्थानीय महाविद्यालय में 12 वीं की छात्रा थी। घटनास्थल पर युवती की दुपहिया तथा चप्पलें भी रखी हुई पुलिस को नजर आयी। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि पटरी के बीच खड़ी युवती को वहां खडे लोगों ने पटरी से हटने को भी कहा लेकिन वह नहीं मानी। 

जन्म दिन से एक दिन पहले खत्म की जीवन यात्रा

एक महाविद्यालय में 12 वीं कक्षा की छात्रा रही युवती का सोमवार 13 जून को जन्म दिन था लेकिन इससे एक दिन पूर्व ही उसकी अंत यात्रा निकालने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना परिजनों पर आन पडी है। इस घटना के कारण परिसर में शोक व्याप्त है। जिस बच्ची का दो दिन बाद जन्म दिन मनाया जाना था उसने इस तरह कठोर निर्णय क्यों लिया? यह सवाल भी खड़ा हो गया है। 

 

Created On :   13 Jun 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story